-->
हापुड़ ब्लॉक आर ओ  पर बेवजह पर्चे निरस्त करने के लगे आरोप

हापुड़ ब्लॉक आर ओ पर बेवजह पर्चे निरस्त करने के लगे आरोप

हापुड़ ब्लॉक आर ओ  पर बेवजह पर्चे निरस्त करने के लगे आरोप 
हापुड़ : , त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के समाजसेवियो द्वारा ग्राम प्रधान एवं बीडीसी पद के लिए अपने नामांकन दाखिल किए गए। जिसमें आज ब्लॉक में भारी धांधली के बीच पर्चे निरस्त कर प्रत्याशियों को भगाए जाने के गंभीर आरोप लगते दिखाई दिए। हालांकि इस सम्बंध में जब एक प्रत्याशी ने अपर जिलाधिकारी से इसकी शिकायत की तो उन्होंने तत्काल आर ओ को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए।


इस संबंध में हमारी टीम जब हापुड़ ब्लॉक पर पहुंची तो बी डी सी  पद के लिए वार्ड नंबर 123 ग्राम भमेडा से अपना नामांकन दाखिल करने वाली पूजा देवी पत्नी नीरज कुमार इसी समस्या का शिकार दिखाई दी। 
     हमारे संवाददाता ने जब प्रत्याशी के पति नीरज कुमार से बात की तो उसने बताया कि खिड़की पर उन्हें यह कहकर भगा दिया गया है कि उनका प्रस्तावक शपथ पत्र देकर खुद प्रस्तावक ना होने की बात कह रहा है। जिसके चलते उनका पर्चा निरस्त कर दिया गया है। परंतु जब इस संबंध में जब ब्लॉक के बी डी ओ आनन्द विजय यादव से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने जिलाधिकारी की वी सी बता कर बात करने से इंकार कर दिया। और तो और एक बार तो अपने रूम के गेट बंद करा लिये जबकि इस दौरान लगातार अधिकारी व कर्मचारी उनके साथ बातचीत भी कर रहे थे। हालांकि कुछ समय पश्चात जब आर ओ दिनेश कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने पर्चा निरस्त ना होने की बात कहते हुए जांच करने के बाद पर्चे के संबंध में कुछ कहने की बात कही। हालांकि इस दौरान  प्रत्याशी द्वारा विपक्षी प्रत्याशी एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख हरेंद्र सिंह के आर ओ से मिलीभगत होने के आरोप लगाए जाते रहे। जो कहीं ना कहीं सार्थक होते भी दिखाई दिए क्योंकि इस दौरान आर ओ दिनेश कुमार के साथ पूर्व ब्लाक प्रमुख हरेंद्र सिंह ऑफिस में बैठकर संपर्क बनाते दिखाई दिए। 

0 Response to "हापुड़ ब्लॉक आर ओ पर बेवजह पर्चे निरस्त करने के लगे आरोप "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article