
कोरोना सेम्पलिंग करने पहुँची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर दबंगों का हमला*
*कोरोना सेम्पलिंग करने पहुँची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर दबंगों का हमला*
*हमले में स्वास्थ्य विभाग का एक सुपरवाइजर हुआ घायल*
हापुड़ न्यूज़ संवाददाता सुशील कपिल
सहारनपुर : कोरोना वारियर्स पर हमले की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है।
ऐसा ही एक मामला जनपद सहारनपुर के थाना नागल क्षेत्र के कोटा ग्राम का सामने आया है जहां गांव की ही एक रहने वाली महिला जोकि कोरोना संक्रमित पाई गई थी और उसका इलाज पिलखनी के पीजीआई मेडिकल कॉलेज में चल रहा था,और जहां इलाज के दौरान उसने एक बच्चे को भी जन्म दिया।
परंतु कोरोना संक्रमित महिला मरीज के परिजनों का सैंपल लेने जब स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके गांव कोटा पहुंची तो परिवार के ही कुछ दबंगों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला बोल दिया। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग का एक कर्मचारी वीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस अधीक्षक देहात अतुल शर्मा का कहना है कि
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद कई लोगों पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा गिरफ्तारी के साथ ही अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
लेकिन सोचने वाली बात यह है कि आखिर कब तक कोरोना वॉरियर्स पर इस तरह के हमले होते रहेंगे!
0 Response to "कोरोना सेम्पलिंग करने पहुँची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर दबंगों का हमला*"
एक टिप्पणी भेजें