
पिता के डांटने पर बेटे ने की आत्महत्या
एंकर - उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में एक पिता को अपने पुत्र को डांटने की कीमत उसकी आत्महत्या के साथ चुकानी पड़ी।
जी हां आपको बता दें कि जनपद हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दस्तोई में एक पिता ने अपने पुत्र को सिर्फ इसलिए डांट लगा दी कि उसके पीछे उनके पुत्र द्वारा पशुओं के लिए चारा नहीं काटा गया बस फिर क्या था पुत्र को क्रोध आ गया और उसने आत्महत्या करने की ठान ली रात्रि तो उसने जैसे तैसे बिता ली परंतु भोर होते ही वह घर से निकल गया और जैसे ही उसके घर से निकलने की सूचना घर के अन्य सदस्य को लगी तो वह भी उसको ढूंढने निकल पड़े परंतु परिजन जब तक उसके पास पहुंचते तब तक काफी देर हो चुकी थी और एक पिता की पुत्र ने खेतों में पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इसके साथ ही जहां परिजनों के होश उड़ गए तो वही गांव में सन्नाटा पसर गया। इस दौरान किसी अज्ञात द्वारा पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर जांच पड़ताल शुरू करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
0 Response to "पिता के डांटने पर बेटे ने की आत्महत्या"
एक टिप्पणी भेजें