
पंचायत चुनावों को लेकर धौलाना पहुचे डीएम हापुड़
पंचायत चुनावों को लेकर धौलाना पहुचे डीएम हापुड़ पंचायत चुनाव शान्ति पूर्ण सम्पन्न कराने के दिये कड़े निर्देश
धौलाना । संजीव वशिष्ठ : गुरुवार को हापुड़ डीएम अनुज सिंह पंचायत चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिये धौलाना ब्लाक पहुँचे । यहा उन्होंने नामांकन पत्रों की बिक्री को लेकर शासन की विभिन गाइडलाइन के अनुपालन कराने के निर्देश जारी किए । वही उन्होंने धौलाना ब्लाक में नामांकन बिक्री के लिये बनाई गई खिड़कियों को भी देखा । व नामांकन खरीदने हेतु लोगो के खड़े होने के स्थान को भी देखा । डीएम ने नामांकन बिक्री के दौरान कोरोना नियमो का पालन करने के साथ साथ लोगो को स्वच्छ पीने के पानी व सुलभ शौचालयों की व्यवस्था करने के भी कड़े निर्देश जारी किए । निरीक्षण के दौरान डीएम ने ब्लाक आने जाने वालों रास्तो को भी देखा । जिसमे पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रखने के स्थानीय पुलिस को भी आदेश जारी किए । डीएम ने कहा की पंचायत चुनाव ग्रामीण अंचलों का महत्वपूर्ण चुनाव होता है । जिसमे लोग बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करते है । लोगो का सहयोग लेकर सभी प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी चुनाव शान्ति पूर्ण सम्पन्न कराने में अपनी सहभागिता दे । इस दौरान उनके साथ एडीएम जयनाथ यादव, धौलाना एसडीएम अरविन्द कुमार द्विवेदी, सीडीओ उदय सिंह, बीडीओ निशान्त पांडेय, न्यायिक सुदीप तिवारी, तहसील दार डा संजय सिंह, खण्ड पंचायत अधिकारी त्रिभुवन कौशिक, ग्राम पंचायत अधिकारी गुरविंदर सिंह, दीपक कुमार, संजय चौधरी, गेंदा लाल शर्मा, लोकेश शर्मा, संगीता चौधरी, लोकेश शर्मा, विनोद बाबू, राजीव कश्यप, आकाशदीप, सुमित चौधरी, गंगाराम, एडीओ राम अवतार सिंह, वीरेन्द्र तेवतिया रहे ।।
गुड़ कवरेज
जवाब देंहटाएं