
मनमानी के साथ गुंडागर्दी भी कर रहे अब प्राइवेट स्कूल*
*मनमानी के साथ गुंडागर्दी भी कर रहे अब प्राइवेट स्कूल*
मेरठ (ललित शर्मा) विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल *(इंदिरा नगर ब्रह्मपुरी)* गुंडागर्दी, लॉकडाउन के दौरान की फीस न देने पर छात्र की टीसी काटी, टीसी में डेट ऑफ बर्थ भी कर दी गलत, शिकायत करने पर छात्र के माता-पिता को सुनाई खरी खोटी, पीड़ित अभिभावक ने जिलाधिकारी ओर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से की प्रार्थना पत्र देकर शिकायत। वहीं अधिकारियों ने विवेकानंद एकेडमी पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही
अब देखने वाली बात यह है कि मनमानी कर रहे स्कूल संचालन पर क्या और कब तक कार्रवाई होगी
0 Response to "मनमानी के साथ गुंडागर्दी भी कर रहे अब प्राइवेट स्कूल*"
एक टिप्पणी भेजें