-->
अनपढ़ बना रहा था भारी मात्रा में नकली करेंसी

अनपढ़ बना रहा था भारी मात्रा में नकली करेंसी

आज तक न्यूज़ चैनल के फर्जी पत्रकार नकली करेंसी के साथ दो गिरफ्तार
7 लाख 70हजार 800 नकली करेंसी, चोरी की मोटरसाइकिल, न्यूज़ चैनल के दो फर्जी एव डाक विभाग के फर्जी नियुक्ति पत्र सहित भारी मात्रा में अवैध हथियार एवं उपकरण बरामद
हापुड़ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने में जुटी नगर कोतवाली पुलिस ने भारी मात्रा में नकली करेंसी के साथ दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आज तक न्यूज़ चैनल के दो फर्जी प्रेस कार्ड,6 लाख 28 हजार तैयार नकली नोट,1 लाख 42 हजार 800 नकली अर्द्धनिर्मित नोट,18 चोरी के मोबाइल,1चोरी की मोटरसाइकिल,1 कम्प्यूटर,1 कलर,1 भा.डाक विभाग का फर्जी पहचान,1 वोडाफोन-आइडिया कंपनी का फर्जी पहचान एवं 8 फर्जी पते बने फर्जी आधार कार्ड बरामद किये है।
   एक प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शमीम पुत्र अलीहसन निवासी फतेहपुर नोआबाद उर्फ बक्शीवाला थाना कोतवाली जनपद बिजनौर तथा ललित पुत्र रवि कुमार निवासी ग्राम साठा थाना कोतवाली जनपद बुलन्दशहर किन नगर कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद जहां भारी मात्रा में अवैध नकली करेंसी को बरामद किया गया है तो वहीं पूछताछ में प्रकाश में आया है कि यह लो फर्जी आईडी के आधार पर चोरी के मोबाइल फोन अपनी मजबूरी बताते हुए बेच देने के काम करते थे तथा इन्होंने वर्ष 2020 में लोक डाउन के दौरान यूट्यूब के आधार पर नकली नोटों को बनाकर चलाना का काम शुरू किया था और उन्होंने इस दौरान नकली नोट तैयार कर बाजार में चलाई भी थे परंतु अब जब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है तो इन्होंने चुनाव में नकली करेंसी चलाने के उद्देश्य से भारी मात्रा में नकली करेंसी तैयार की थी जिस मंसूबों को मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा फेल कर दिया गया है गिरफ्तार आरोपी बहुत ही शातिर अपराधी हैं तथा इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है

0 Response to "अनपढ़ बना रहा था भारी मात्रा में नकली करेंसी"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article