-->
सहारनपुर के कुछ इंग्लिश मीडियम स्कूलों के खिलाफ अभिभावक संघर्ष समिति ने दिया ज्ञापन

सहारनपुर के कुछ इंग्लिश मीडियम स्कूलों के खिलाफ अभिभावक संघर्ष समिति ने दिया ज्ञापन

सहारनपुर के कुछ इंग्लिश मीडियम स्कूलों के खिलाफ अभिभावक संघर्ष समिति ने दिया ज्ञापन
हापुड़ न्यूज़ संवाददाता सुशील कपिल
सहारनपुर - पिछले वर्ष लगे लॉकडाउन के अंतर्गत स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की फीस माफी के लिए अभिभावक संघर्ष समिति ने संजय वालिया के नेतृत्व में हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर प्रदर्शन किया था और जिसके बाद कुछ स्कूलों ने बच्चों की फीस माफ कर दी थी लेकिन कुछ स्कूलों ने यह निर्णय नहीं लिया था जिनके खिलाफ आज संजय भैया के नेतृत्व में अभिभावक संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल ज्ञापन लेकर कमिश्नर कार्यालय पहुंचा तथा ज्ञापन के द्वारा अवगत कराया कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण में मार्च 2020 मे लॉकडाउन लगा दिया गया था। लोगों के कारोबार बंद हो गए थे। कई लोगों के घर में खाने के भी लाले पड़ गए थे।
 सामाजिक संस्थाओं ने आगे आकर गरीब एवं असहाय लोगों को खाना वितरित किया और सरकार द्वारा भी गरीबों की मदद के लिए अनेकों कदम उठाए गए। इसी दौरान अभिभावक संघ द्वारा स्कूल बंद होने के कारण बच्चों की केवल तीन माह की फीस माफ करने की आवाज उठाई थी। जिससे हमारी आवाज का असर हुआ और अधिकांश स्कूलों ने गरीब एवं मजबूर बच्चों की फीस पूरी अथवा आंशिक रूप से माफ कर दी। लेकिन सहारनपुर के ऐसे नामचीन इंग्लिश मीडियम स्कूल जिनकी फीस 3000 से लेकर 4000 तक प्रतिमाह है और प्रवेश के समय इनकी फीस 25000 से लेकर 35000 तक है। इन स्कूलों ने कोरोना काल में भी बच्चों से पूरी फीस वसूल की हैं अभिभावक संघर्ष समिति आपसे अनुरोध करती है कि कृपया हमारी मांगों पर तत्काल ध्यान देकर उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें तथा निजी / सरकारी स्कूलों से फीस माफी करायी जाये तथा जो अधिकारी इस कार्य में संलिप्त हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाए।

0 Response to "सहारनपुर के कुछ इंग्लिश मीडियम स्कूलों के खिलाफ अभिभावक संघर्ष समिति ने दिया ज्ञापन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article