मास्क एवं कोविड 19 गाइडलाइन के साथ लॉक डाउन के लिए पुलिस का सख्ती अभियान
पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया
हापुड न्यूज़ संवाददाता रिजवान अली
मुुजफ्फरनगर। कोविड कफ्र्यू के दौरान पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कई स्थानो पर चैकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने लाॅकडाउन के दौरान बिना किसी जरूरी कार्य के इधर-उधर घूमने वालों की जमकर क्लास ली। पुलिस ने ऐसे लोगों को घर पर ही रहने की हिदायत दी।
एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते जनपद मे लाॅकडाउन के दौरान नगर के विभिन्न थाना क्षेेत्रो मे पुलिस द्वारा सघन चैकिंग/तलाशी अभियाल चलाया गया। पुलिस ने इस दौरान नगर के शिव चैक,अस्पताल चैक, महावीर चैक,कच्ची सडक, मिनाक्षी चैक,प्रकाश चैक,खालापार व किदवई नगर,रहमतनगर आदि अनेक स्थानो पर पुलिस ने बिना किसी कार्य के एवं बिना मास्क लगाये घूमने वाले व्यक्तियों को रोककर जमकर हडकाया। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बेवजह घूमने वाले युवकों को जमकर हडकाया तथा घर पर ही रहने की हिदायत दी। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय एवं सीओ सिटी कुलदीप कुमार के निर्देशन मे शहर कोतवाल योगेश शर्मा, इंस्पैक्टर सिविल लाइन उम्मेद कुमार,इंस्पैक्टर नई मन्डी अनिल कप्परवान ने मय फोर्स के विभिन्न स्थानो पर चैकिंग अभियान चलाया। पुलिस की सख्ती के चलते नगर की सडकों पर सन्नाटा पसरा रहा।
0 Response to "मास्क एवं कोविड 19 गाइडलाइन के साथ लॉक डाउन के लिए पुलिस का सख्ती अभियान"
एक टिप्पणी भेजें