कोविड-19 के दौरान ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए जिलाधिकारी ने बनाया सेंटर
कोविड-19 में ऑक्सीजन की कमी से चिंतित जिलाधिकारी ने आपूर्ति के लिए बनाया सेंटर
हापुड़ न्यूज़ संवाददाता सुनील कुमार
हापुड़ । कोरोना महामारी को देखते हुए जिलाधिकारी ने जनपद में ऑक्सीजन की बढ़ती परेशानी से जनपद को निजात दिलाने के उद्देश्य समस्त ऑक्सीजन के डीलर व अन्य सभी को हापुड़ जनपद के गढ़ रोड स्थित मनोहर हेरिटेज विवाह मंडप को निशुल्क अधिकृत करते हुए ऑक्सीजन की आपूर्ति करने के लिए एक सेंटर बनाने के आदेश पारित किए हैं।जिलाधिकारी अनिल सिंह ने अपने आदेश में बताया है वर्तमान में कोविड-19 महामारी इस तर्क में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और जिसके चलते ऑक्सीजन की मांग अधिकतर बढ़ गई है। प्रतीक ऐसे कोविड-19 संक्रमित मरीज को जिसे ऑक्सीजन की आवश्यकता है उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भीड़-भाड़ रही चारदीवारी युक्त परिसर मनोहर हेरिटेज विवाह मंडप को निशुल्क अधिकृत करने की आवश्यकता महसूस कर अधिकृत कर लिया गया है। यहां जनपद के करनी ऑक्सीजन का व्यवसाय करने वाले अर्थात जनपद को ऑक्सीजन की आपूर्ति करता को अपना एक सेंटर बनाने के लिए भी निर्देशित कर दिया गया है ताकि जनपद के सभी कोविड-19 पीड़ित को ऑक्सीजन की आपूर्ति निर्बाध रुप से की जा सके उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए जनपद के अपर जिलाधिकारी जय नाथ यादव को नोडल अधिकारी बनाया गया है बिना उनकी अनुमति के किसी भी प्रकार से ऑक्सीजन की आपूर्ति करता ऑक्सीजन गैस की कालाबाजारी नहीं कर सकेंगे अगर कोई बिना उनकी अनुमति के ऑक्सीजन गैस की सप्लाई करता है तो उसकी विरुद्ध सख्त से सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
0 Response to "कोविड-19 के दौरान ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए जिलाधिकारी ने बनाया सेंटर"
एक टिप्पणी भेजें