-->
प्रतिबंधित विजय जुलूस के दौरान 2 पक्षो में मारपीट आधा दर्जन से अधिक घायल

प्रतिबंधित विजय जुलूस के दौरान 2 पक्षो में मारपीट आधा दर्जन से अधिक घायल

प्रतिबंधित विजय जुलूस के दौरान 2 पक्षो में मारपीट आधा दर्जन से अधिक घायल
एक पक्ष ने लगाया विजयी प्रधान पर मारपीट का आरोप
हाफिजपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना आज भारी सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत चल रही है।मतगणना के दौरान थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव मुरशदपुर से 520 मत पाकर कार के निशान से चुनाव लड़ रहे विगत 2 पंचवर्षीय योजना से लगातार विजय पाकर प्रधानी कर रहे प्रधान इब्राहिम ने अपने प्रतिद्वंदी इमली के निशान पर चुनाव लड़ रहे गुफरान चौधरी को 144 मत अधिक पाकर विजय हासिल की। तथा तीसरी पंचवर्षीय योजना में भी अपनी प्रधानी बरकरार पाई।
   गांव की जनता के मिले स्नेह और प्यार से उत्साहित प्रधान यह भूल गये कि सरकार एवं चुनाव आयोग द्वारा कोरोना संक्रमण महामारी के खतरनाक खौफ के चलते विजय जुलूस पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगा दिया है।और गांव में पहुँच जश्न में जुट गये।उनके इस जश्न की वीडियो हारे प्रत्याशी द्वारा बना ली गई। इस वीडियो में विजयी प्रधान के आगे चल रहे बच्चे खुलकर 
"देखो देखो कौन आया शेर आया शेर आया"
की नारेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले गए और करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जहां सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया तो वही वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी।
इस दौरान घायल हारे प्रत्याशी गुफरान चौधरी का आरोप है कि जैसे ही विजय जुलूस उनकी घर के बाहर पहुचा तो उत्साहित विजयी प्रधान एवं उनके परिजनों के साथ साथ उनके समर्थकों ने उन पर पहले से लेकर आये लाठी डंडो से उन पर हमला कर दिया। जिसमें उनके 6 लोगो के चोट लगी है। 
वही विजयी प्रधान पक्ष के घायलो का आरोप है कि जब वह विजय जुलूस निकाल रहे थे तो पहले से ही घात लगाए लाठी डंडो से लैस बैठे दूसरे पक्ष द्वारा उनपर हमला किया गया।जिसमे उनके पक्ष से भी 5 से 6 लोग बुरी तरह  घायल है।
अस्पताल मैं उपस्थित डॉक्टर के सहायक ने बताया कि मारपीट के मामले में कुछ लोग घायल अवस्था में पुलिस द्वारा उनके पास लाए गए थे। जिनमें एक की स्थिति गंभीर होने के चलते मेरठ रेफर कर दिया गया है।और बाकि सभी को प्राथमिक उपचार देकर  भेज दिया गया है।

0 Response to "प्रतिबंधित विजय जुलूस के दौरान 2 पक्षो में मारपीट आधा दर्जन से अधिक घायल"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article