-->
जिला पंचायत वार्ड 41 पर समाजवादी पार्टी की  ज़रीन भाभी नियाज़ मखियाली ने चुनाव जीतकर भारी मतों से जीत की हासिल

जिला पंचायत वार्ड 41 पर समाजवादी पार्टी की ज़रीन भाभी नियाज़ मखियाली ने चुनाव जीतकर भारी मतों से जीत की हासिल

जिला पंचायत वार्ड 41 पर समाजवादी पार्टी की  ज़रीन, भाभी नियाज़ मखियाली ने चुनाव जीतकर भारी मतों से जीत की हासिल
हापुड़ न्यूज़ संवाददाता रिजवान अहमद
मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी  के लोकप्रिय नेता श्री गौरव जैन के नेतृत्व में चुनाव लड़े नियाज़ मखियाली(अध्यक्ष,सदर विधानसभा,मुज़फ्फरनगर)  ने भारी मतों से जीत हासिल कर गौरव जैन का व क्षेत्र के लोगो का हार्दिक धन्यवाद किया।
ज़िला पंचायत क्षेत्र के वार्ड 41 पर धुआंधार चुनाव लड़कर समाजवादी पार्टी (सयुस) के सदर विधानसभा अध्यक्ष नियाज़ मखियाली ने शानदार जीत हासिल की है, चुनाव जीतकर सबसे पहले श्री नियाज़ ने क्षेत्र की जनता का हृदय की गहराई से धन्यवाद देते हुए कहा की ये जीत असल मे वार्ड 41 के क्षेत्र की जनता की जीत है, जितना प्यार वोट और समर्थन वार्ड 41 के क्षेत्र वासियों ने मुझे दिया है उसका मैं आभार व्यक्त करता हूँ, और क्षेत्र की जनता ने जो सेवा करने का मौका मुझे दिया है, निश्चित ही मैं क्षेत्र की जनता को निराश नही होने दूंगा, वार्ड 41 में हर वर्ग हर धर्म के लोगों ने नियाज़ मखियाली को जिताकर ये साबित कर दिया है, की वार्ड 41 की जनता बहुत ही समझदार है, और विकास करने वाले प्रत्याशी को जिताना जानती है, नियाज़ मखियाली ने कहा कि अब मैं क्षेत्र की जनता से किया हुआ एक एक वादा पूरा करके दिखाऊंगा और मेरे क्षेत्र की जनता की हर हाल में हर वक़्त सेवा करने का काम करूंगा, नियाज़ मखियाली ने कोरोना काल के भयावह समय को देखते हुए, व कोरोना गाइडलाइन को फॉलो करते हुए जीत का जश्न नही मनाया है, और बहुत ही सादगी के साथ अपनी भारी मतों से हुई जीत का श्रेय पूरी तरह वार्ड 41 की जनता को दिया है, मौके पर नियाज़ मखियाली के समर्थकों में हर्ष की लहर थी, जिसके चलते क्षेत्र की जनता ने नियाज़ मखियाली का भव्य स्वागत किया,
क्षेत्र में नियाज़ मखियाली की जीत से भारी खुशी का माहौल है।

0 Response to "जिला पंचायत वार्ड 41 पर समाजवादी पार्टी की ज़रीन भाभी नियाज़ मखियाली ने चुनाव जीतकर भारी मतों से जीत की हासिल"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article