
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू बिना मास्क मतगणना कर्मी मतगणना कराते कैमरे में हुए कैद
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोई शुरू
कोविड-19 गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां
हापुड़ : जनपद में 29 अप्रैल को संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप आज मतगणना का कार्य भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चारों ब्लॉकों में प्रारंभ हुआ। इसी बीच पुलिस प्रशासन पूरी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जहां चौक संबंध दिखाई दिया तो वही कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट के साथ ही मतगणना स्थल तक पहुंचने की अनुमति भी प्रदान की गई इस दौरान मतगणना स्थल पर सभी के लिए मास्क लगाकर रखना जिला प्रशासन द्वारा अनिवार्य किया गया जिसके लिए सूत्र द्वारा बताया जा रहा है की बाकायदा बिना मास्क मिलने की स्थिति में ₹1000 का जुर्माना तत्काल मौके पर किए जाने का प्रावधान रखा गया है परंतु इस दौरान एक अधिकारी जो कि मतगणना के कार्य में ड्यूटी पर लगे थे बिना मास्क पाए गए। जोकि किसी अज्ञात के द्वारा कैमरे में कैद भी कर ले गए।
अब देखने वाली बात यह है कि कोविड-19 महामारी जनपद में जहां लगातार बढ़ती जा रही है तो वही ऐसे शासन के आदेश को ठेंगा दिखाने वाले अधिकारी पर क्या जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही की जाएगी यह तो सब समय ही बता पाएगा
0 Response to "त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू बिना मास्क मतगणना कर्मी मतगणना कराते कैमरे में हुए कैद"
एक टिप्पणी भेजें