रामा अस्पताल से मरीज की हीरे की अंगूठी और मोबाइल गायब ।
रामा अस्पताल से मरीज की हीरे की अंगूठी और मोबाइल गायब ।
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता संजीव वशिष्ठ
धौलाना । पिलखुवा के रामा मेडिकल काॅलेज में एक कोरोना मरीज की मौत के बाद बेटा पिता की अंतिम निशानी हीरे की अंगूठी और मोबाइल के लिए अस्पताल के चक्कर लगा रहा है। अस्पताल प्रबंधन अपने स्तर पर जांच की बात कह रहा है तो मृतक इंजीनियर के बेटे ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
गाजियाबाद के राजेंद्र नगर निवासी मुनीष सैनी (46) आगरा मेट्रो में सिविल इंजीनियर के पद पर काम करते थे। कोरोना की चपेट में आने के बाद 27 अप्रैल को उन्हें पिलखुवा के रामा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। एक मई को उनका देहांत हो गया। इंजीनियर के बेटे गगन सैनी का आरोप है कि सूचना के बाद जब वह पिता का शव लेने के लिए अस्पताल पहुंचकर तो उनकी एक सोने और एक हीरे की अंगूठी गायब थी। उनके पिता का मोबाइल भी नहीं मिला। पिता की मौत से सदमे में आए गौरव ने यह जानकारी स्टाफ को दी तो उन्होंने बाद में सामान लौटाने की बात कह मामला टाल दिया। गगन सैनी ने बताया कि पिता के अंतिम संस्कार के बाद दो मई को वह अपने पिता की अंतिम निशानी लेने अस्पताल पहुंचा तो यहां स्टॉफ द्वारा उसकी एक नहीं सुनी। पिछले दो दिन से वह अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। इस संबंध में गगन ने पिलखुवा थाने में तहरीर दी है।
0 Response to "रामा अस्पताल से मरीज की हीरे की अंगूठी और मोबाइल गायब ।"
एक टिप्पणी भेजें