नाला निर्माण कार्य उपचार के लिए अस्पताल जाने वालों पर दिखा भारी
विकास कार्यो के चलते लगे जाम के कारण कोविड उपचार के लिये अस्पताल पहुचना हुआ भारी
हापुड़ (लोकेश बंसल) । नगरपालिका परिषद द्वारा गढ़ रोड की साइड में नाला निर्माण का कार्य कराया जा रहा है।परन्तु गढ़ रोड फाटक के पास कई अस्पताल संचालित है जिसमे एक अस्पताल कोविड मरीजो को उपचार उपलब्ध करा रहा है। परंतु आज कोविड 19 महामारी लगातार रौद्र रूप दिखाती जा रही है।जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजो के लिये उपचार मिलना आज किसी चुनौती से कम नही है।ऑक्सीजन की कमी लगातार पॉजिटिव मरीजो में ऑक्सीजन लेबल कम हो जाने के कारण जहा चुनोती साबित हो रही है।तो वही उपचार के लिए बैड की पर्याप्तता भी बहुत ही टेडी खीर साबित हो रही है।
लगातार बैड के लिये जनपद में जनता एक दूसरे की मदद मांग रही है।और तो ओर बहुत से जनपवासी इस महामारी में चिकित्सा सुविधा या फिर बैड की अनुपलब्धता या फिर ऑक्सीजन की कमी के चलते स्वर्ग की और रास्ता कर रहे है। ऐसी परिस्थिति में एक और बड़ी परेशानी पॉज़िटिव मरीजो के बीच दिखाई पड़ रही है वह है कोविड उपचार दे रहे देवनंदनी अस्पताल तक पहुँचने के बीच ओवरब्रिज की सड़क के बराबर में चल रहा नाला निर्माण कार्य और इस निर्माण कार्य के चलते लगने वाला जाम?
आप तस्वीर में देख सकते हैं किस प्रकार से इस नाला निर्माण के चलते वाहन रेंगते हुए देवनंदी की तरफ बढ़ रहे हैं। आपको यह भी बता दे की ही देर में उनके सामने एक बड़ा अस्पताल प्रयाग हॉस्पिटल एवं कवि नगर में संचालित दूसरा बड़ा हॉस्पिटल एवं प्रयाग हॉस्पिटल के पीछे एक और बड़ा हॉस्पिटल संचालित है जहां लगातार जनपद के सभी प्रकार के मरीजों को उपचार की सुविधा मिल रही है परंतु यह नाला निर्माण कार्य कहीं किसी की जान के लिए खतरा ना बन जाए इस और प्रशासनिक अधिकारियों को ध्यान देना बेहद ही जनपद वासियों के लिए जरूरी दिखाई दे रहा है।
0 Response to "नाला निर्माण कार्य उपचार के लिए अस्पताल जाने वालों पर दिखा भारी"
एक टिप्पणी भेजें