-->
रमजान में फल फ्रूट और सब्जी को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के प्रदेश महासचिव का जिलाधिकारी को ऑनलाइन ज्ञापन

रमजान में फल फ्रूट और सब्जी को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के प्रदेश महासचिव का जिलाधिकारी को ऑनलाइन ज्ञापन

रमजान में फल फ्रूट और सब्जी को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के प्रदेश महासचिव का जिलाधिकारी को ऑनलाइन ज्ञापन
हापुड न्यूज़ संवाददाता कबीर रिजवान अली
मुजफ्फरनगर ।  शहर में रमजान  के महीने में फल फ्रूट और सब्जी की कोई समस्या ना हो इस बात को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के डॉ इसरार सैफी प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश ने जिलाधिकारी शैलजा कुमारी को एक ज्ञापन  ऑनलाइन देते हुए अपने ज्ञापन के माध्ययम से मांग की है कि रमजान  का पाक महीना चल रहा है और जिसके लिए शाम 4:00 से शाम 7:00  के बीच फ्रूट और सब्जी सुचारू रूप से मिलनेे की आवश्यकता होती है।
 कोरोना महामारी भी चल रही है और वीकेंड लोक डाउन भी चल रहा है जो अब बढ़कर आज 10 मई तक बढ़ा दिया गया है। इसलिए  भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति आपसे निवेदन करता है कि अब रमजान के 9 दिन बाकी हैं इन 9 दिन में मुस्लिम समाज पहले की तरह ही रोजे रखेगा  मुस्लिम समाज शाम को कुछ फ्रूट और सब्जी लेकर जाता है। जिसका टाइम शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक रहता है उसके बाद यह फिर अपनी इबादत में मशगूल हो जाता है मान्यवर आप से निवेदन है की करोना कर्फ्यू में 3 घंटे की थोड़ी सी ढिलाई देकर सब्जी फ्रूट रेडी ठेले वालों को परेशान न किया जाए जिससे जनपद वासी फ्रूट और सब्जी लेकर अपना रमजान रोजा व्रत खोल सके।

0 Response to "रमजान में फल फ्रूट और सब्जी को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के प्रदेश महासचिव का जिलाधिकारी को ऑनलाइन ज्ञापन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article