ई रिक्शा मोबाइल सेवा से मरीजों का हालचाल जाना
ई-रिक्शा मोबाइल सेवा से मरीजों का हालचाल जाना
हापुड़ न्यूज़ संवाददाता रिजवान अली
मुजफ्फरनगर खतौली। नगर व देहात में ई-रिक्शा मोबाइल सेवा से मरीजों का हालचाल जाना गया। उन्हें दवाइयां वितरित करने के साथ होम आइसोलेशन के नियम बताए गए। तीमारदारों को भी बेहद सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए। वहीं, एसडीएम ने सैनिटाइजेशन की गति बढ़ाने और वृद्धाश्रम में वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण कराया है।
प्रशासन ने नगर व देहात क्षेत्र में होम आइसोलेट किए गए मरीजों की देखभाल के लिए तहसील में कंट्रोल रूम बना रखा है। इसके साथ ही उन्हें घर जाकर दवाइयां, उपचार संबंधित वस्तु आदि देने के लिए ई-रिक्शा मोबाइल सेवा संचालित की गई है। फिलहाल नगर में पांच ई-रिक्शा मोबाइल टीम दौड़ रही है, जबकि इन्हें दस करने की तैयारी है। इसी तरह से देहात में भी लगभग २० से अधिक ई-रिक्शा मोबाइल स्वास्थ्य सेवा संचालित की जानी है। मंगलवार को सीएचसी से दवाओं की किट लेकर टीम २० से अधिक स्थानों पर पहुंची है। उधर, एसडीएम इंद्राकांत द्विवेदी ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए दयालपुरम स्थित वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया गया। यहां सभी वृद्धों को वैक्सीन लगवाई गई। संचालिका को साफ-सफाई के लिए चेताया गया है। वहीं नगर पालिका प्रशासन को प्रमुख बाजारों के साथ वार्डाे में सैनिटाइजेशन अभियान तीव्रता से चलाने के निर्देश दिए।
0 Response to "ई रिक्शा मोबाइल सेवा से मरीजों का हालचाल जाना "
एक टिप्पणी भेजें