-->
लॉक डाउन का दिखा असर सड़के रही  सुनी

लॉक डाउन का दिखा असर सड़के रही सुनी

बाजार व सडकें पडी सुनसान
हापुड न्यूज़ संवाददाता रिजवान अली
मुजफ्फरनगर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते प्रदेश में किए गए लाॅकडाउन के पांचवे दिन बुधवार को मोरना, भोपा व ककरौली क्षेत्र के बाजार व सड़क सूने पड़े रहे। ग्रामीण जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकले।
शहर ही नही कस्बों में भी लाकडाउन का असर दिखाई देने लगा है। बुधवार को मोरना, भोपा व ककरौली क्षेत्र के बाजार व सड़क सूने पड़े रहे, जिससे जाहिर है कि ग्रामीणों में भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के प्रति सजगता आई है। ग्रामीण जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकले। शुकतीर्थ में मंदिरों के मुख्य द्वार बंद रहे तथा बाजार की दुकानें भी बंद रहीं। सीओ भोपा गिरजा शंकर त्रिपाठी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक दीपक चतुर्वेदी व थानाध्यक्ष ककरौली मुकेश सोलंकी ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में पुलिस की टीमों के साथ मोरना, भोपा, ककरौली व बेहड़ा सादात आदि क्षेत्र में घूमते रहे। पुलिस ने कई जगह सड़कों पर बेवजह घूमने वालों से लाकडाउन का पालन भी कराया। पुलिस टीम ने माइक के माध्यम से लोगों से घरों में रहने की अपील की। लोग घरों से बाहर नहीं निकले। मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, डेयरी व शराब की दुकानें खुली रहीं। गंग नहर पटरी पर भी हरिद्वार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के वाहन बंद रहे। 
वहीं जानसठ कस्बे में लाकडाउन का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। मुख्य बाजार तो बंद है, लेकिन गली-मोहल्ले की दुकानें बेरोकटोक खुली हुई हैं। बाजारों में आवाजाही पर भी कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है। चार दिन लाकडाउन बढ़ने के बाद भी लोग इसको लेकर गंभीर नहीं दिखाई दे रहे है। बाजारों में लोगों की आवाजाही बेरोकटोक चल रही है। बच्चे चहलकदमी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि बुखार से क्षेत्र में हाहाकार होने के कारण लोग डाक्टरों का रुख कर रहे हैं, जिसके चलते बाजारों में लोग दिखाई दे रहे हैं, लेकिन कुछ लोग बिना काम के बाजार का रुख कर रहे हैं। इससे लाकडाउन पर प्रश्नचिह्न लग रहा है।

0 Response to "लॉक डाउन का दिखा असर सड़के रही सुनी"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article