जिला पंचायत में भाजपा ने अपना परचम रखा बरकरार
मुजफ्फरनगर में भाजपा की मेहनत हुई सफल, डॉक्टर वीरपाल निर्वाल और तरुण पाल विजयी घोषित, प्रमाणपत्र भी मिले
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता कबीर रिजवान अली
मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 मे मतगणना कार्य पूर्ण होने पर जिला पुलिस प्रशासन ने राहत की संास ली। चुनाव मे विजयी प्रत्याशियो के समर्थको एवं पार्टी पदाधिकारियो ने बधाई देते हुए अपनी खुशी का इजहार किया।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मददेनजर जारी चुनावी कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा नामांकन, मतदान के पश्चात अब मतगणना कार्य सम्पन्न होने के साथ विभिन्न राजनैतिक दलो से समर्थित एवं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे इस चुनावी जंग मे अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों की हार जीत की घोषणा की गई तथा चुनाव मे विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। जनपद के 9 ब्लाॅको पर बनाए गए मतदान केन्द्रो पर मतगणना कार्य सम्पन्न हुआ। त्रिस्तरीय पंचाचत चुनाव मे ग्राम प्रधान,बीडीसी एवं जिला पंचायत सदस्य आदि पदों के लिए चुनाव हुआ। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के अन्तर्गत जिला पंचायत सदस्य पर हेतु जिला पंचातय के 43 वार्डो से प्रत्याशी के रूप मे अपनी किस्मत आजमा रहे विभिन्न राजनैतिक दलो से समर्थित एवं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव लडने वाले विजयी प्रत्याशियो के नामो की घोषणा कर उन्हे जीत पर प्रमाण पत्र सौपे गए। पंचायत चुनाव मे भाजपा की मेहनत सफल हो गई। जददोजहद के पश्चात भाजपा के दोनो प्रत्याशियों वार्ड 42 से भाजपा के वरिष्ठ नेता डा.वीरपाल निर्वाल एवं वार्ड संख्या 07 से भोपा रोड शंातिनगर निवासी तरूण कुमार को जीत पर सर्टिफिकेट सौपा गया। विदित हो कि जिला पंचायत के वार्ड संख्या 42 से भाजपा नेता डा.वीरपाल निर्वाल चुनाव लड रहे थे। बीते दिन मतगणना के दौरान चर्चा फैल गई थी कि डा.निर्वाल जीत गए हैं। आरोप है कि रालोद कार्यकर्ताओ द्वारा उक्त मामले मे विरोध के चलते हंगामे की स्थिती बन गई थी। तथा रालोद समर्थित प्रत्याशी के रूप मे चुनाव लड रहे प्रभात चौधरी गुडडू की जीत की घोषणा कर दी गई थी। जिसके पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,बुढाना विधायक उमेश मलिक सहित दर्जनो भाजपाई एकत्रित हो बीती रात मतगणना केन्द्र के बाहर धरने पर बैठ गए थे। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की मतगणना के पश्चात विजयी प्रत्याशियो की घोषणा की गई। जिनमें जिला पंचायत के वार्ड संख्या एक से सुरेशना, वार्ड 3 से अरूण, वार्ड 4 से तहसील बानो, वार्ड 5 से अमित, वार्ड 6 से इमरान, वार्ड 7 से तरूण कुमार, वार्ड 8 आरिफा, वार्ड 9 से सचिन, वार्ड संख्या 10 से श्री भगवान शर्मा, वार्ड 11 से प्रवीन कुमार, वार्ड 12 से अमरकांत, वार्ड 13 से गुड्डी, वार्ड 14 से कृष्णामती, वार्ड 15 से सीमा, वार्ड 16 से वीरेंद्र, वार्ड 17 से इरशाद, वार्ड 18 से सतेंद्र कुमार, वार्ड 19 से बालेश्वरी, वार्ड 20 से अंकित बालियान, वार्ड 26 से विजय कुमार, वार्ड 27 से मौ. युनूस, वार्ड 28 से नूरजहां, वार्ड 29 से मनोज, वार्ड 30 से शौकीन, वार्ड 31 से विकास, वार्ड 32 से तुषार चैहान, वार्ड 33 रिहान अली, वार्ड संख्या 34 से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति वंदना वर्मा, वार्ड 35 से शबा, वार्ड 36 से फरहाना, वार्ड 37 से जूली, वार्ड 38 भीष्म सिंह, वार्ड 39 से शाहनवाज, वार्ड 40 से साबीदा, वार्ड 41 से जरीन, वार्ड 42 से वीरपाल निर्वाल, वार्ड 43 से अनुराधा के सिर जिला पंचायत सदस्य पद हेतु चुनाव में जीत का सेहरा ंबंधा।
0 Response to "जिला पंचायत में भाजपा ने अपना परचम रखा बरकरार"
एक टिप्पणी भेजें