-->
सड़कों पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही कम

सड़कों पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही कम

सड़कों पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही कम 
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता रिजवान अली
मुजफ्फरनगर। कोरांेना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जिले में लगाए गए लाॅकडाउन के बावजूद भी सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम नहीं हो रही है। शहर के बाजार बंद हैं, लेकिन सड़कों पर भीड़ दिखाई दे रही है। उधर, मेडिकल स्टोरों पर लोगों की लाइन नहीं टूट रही है।
जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमित लोग आए दिन दम तोड़ रहे हैं। इसके चलते अब शासन ने लाकडाउन की अवधि बढ़ाते हुए मंगलवार सुबह तक कर दी है। लाकडाउन के चलते जिले के बाजार बंद है। बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। बावजूद इसके सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बदस्तूर जारी है। सड़कों पर दोपहिया और चारपहिया वाहनों की लाइन लगी हुई है। पुलिस अगर किसी को टोकती है तो वह जरूरी काम से घर से निकलने की बात कहता है। इसके अलावा शहर के मेडिकल स्टोरों पर दवाई लेने वाले लोगों की लाइन नहीं टूट रही है। सदर बाजार, जिला परिषद मार्केट, नई मंडी समेत शहर के अन्य स्थानों पर स्थित मेडिकल स्टोरों पर भारी भीड़ लगी हुई है।  लाकडाउन के फल और सब्जी बेचने वालों को छूट मिली हुई है। इसके चलते सड़क किनारे फल और सब्जी बेचने वालों के ठेले लगे हुए हैं। यह बात अलग है कि लाकडाउन के चलते फल और सब्जी के दाम काफी बढ़ गए हैं। एसएसपी अभिषेक यादव का कहना है कि मतगणना का काम पूरा हो चुका है। शहर के सभी मुख्य मार्गाे और चैराहों पर पुलिस तैनात रहेगी। अगर कोई लाकडाउन का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

0 Response to "सड़कों पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही कम "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article