पुलिस ने दिखाई सख्ती, सडकों पर रहा सन्नाटा
पुलिस ने दिखाई सख्ती, सडकों पर रहा सन्नाटा
हापुड़ न्यूज़ संवाददाता रिजवान अहमद
मुजफ्फरनगर। कोरोना कफ्र्यू के लगातार चैथे दिन शहर के सभी बाजार व दुकानें पूरी तरह से बंद रहीं। सोमवार सुबह कुछ फल-सब्जी के ठेली विक्रेता सड़क किनारे खड़े नजर आए, जिन्हें पुलिस ने वहां से भगा दिया। सड़कों पर केवल जरूरी काम से निकलने वाले लोगों की ही आवाजाही रही।
लगातार हो रहे कोरोना संक्रमण प्रसार के चलते शुक्रवार रात आठ बजे से लागू किए गए कोरोना कर्फ्यू के चैथेे दिन मंगलवार को भी शहर के सभी बाजार व दुकानें पूरी तरह से बंद रहे। वहीं, बड़ी संख्या में व्यापारियों ने स्वैच्छिक रूप से भी लॉकडाउन की घोषणा की हुई थी, जिसके चलते सभी बाजार सूने पड़े रहे। शहर के भगतसिंह रोड से लेकर शामली रोड और बघरा तांगा स्टैंड के पास कुछ फल-सब्जी विक्रेताओं ने सोमवार सुबह ठेलियां खड़ी कर दुकानदारी शुरू कर दी, जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें भगा दिया। वहीं, पूरे शहर में केवल मेडिकल स्टोर और हॉस्पिटल ही खुले नजर आए। इसके अलावा, दूध डेरियां और गली-मोहल्लों में कुछ किराना की दुकानें भी सुबह-शाम खुली रहीं। शहर की सड़कों पर सामान्य तौर पर राहगीर व वाहनों का आवागमन होता रहा, लेकिन बेवजह घूमने वाले लोगों पर पुलिस की सख्ती रही।
पुलिस ने सड़क पर बेवजह घूमने वालों पर सख्ती की
मुजफ्फरनगर। भोपा में लाकडाउन के चलते चैथे दिन मंगलवार को मोरना-भोपा ककरौली क्षेत्र के बाजारों में दुकानें पूरी तरह से बंद रहीं। वहीं, पुलिस ने सड़क पर बेवजह घूमने वालों पर सख्ती की। सीओ भोपा गिरजा शंकर त्रिपाठी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक दीपक चतुर्वेदी व थानाध्यक्ष ककरौली मुकेश सोलंकी ने अपने थाना क्षेत्र में पुलिस की टीमें बनाकर मोरना-भोपा ककरौली व बेहड़ा सादात आदि क्षेत्र में लगाया। पुलिस टीम ने माइक से लोगों से घर में रहने की अपील की। शुकतीर्थ में भी बाजार बंद रहा। लोग घर से नहीं निकले। मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, डेयरी व शराब की दुकानें खुली रहीं। गंग नहर पटरी पर भी हरिद्वार से दिल्ली जाने वाले वाहन नदारद रहे।
0 Response to "पुलिस ने दिखाई सख्ती, सडकों पर रहा सन्नाटा"
एक टिप्पणी भेजें