किराने की दुकान लॉक डाउन में छूट मिलते ही व्यापारी ने खेलना किया शुरू
किराने की दुकान लॉक डाउन में छूट मिलते ही व्यापारी ने खेलना किया शुरू
हापुड़ (लोकेश बंसल) कोरोना संक्रमण महामारी के बढ़ते प्रकोप से चिंतित प्रशासन ने जहां समस्त उत्तर प्रदेश को कुछ ढिलाई के साथ लोक डाउन दे दिया तो वही जनपद हापुड़ के व्यापारी में भी अपना खेल शुरू कर दिया।
आपको बता दें कि जनपद हापुड़ में लगातार सरकार द्वारा जनता की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किराना फल सब्जी एवं किसान से संबंधित सभी आवश्यकताओं को राहत देते हुए लॉकडाउन 10 मई तक लगाने का निर्णय दे दिया गया। इस निर्णय के साथ ही जनपद के सर्राफा,जूता, रेडिमेड कपड़े एवं कपड़ा व्यापारियों ने भी अपनी दुकान एक रणनीति के तहत खोल ली। इस दौरान व्यापारी इतना चौकन्ना बैठा कि जैसे ही पुलिस या मीडिया दिखाई दी तो शटर के अंदर ग्राहक बन्द और बाहर वाले भागकर गायब।
ऐसा ही एक नजारा जब एक जूते की दुकान पर देखा गया तो वहां खड़े स्कूटी पर ग्राहक ने कैमरे में कैद होने के बावजूद भी दुकान को बंद बताते हुए पत्रकारों को धमकी देने भी शुरू कर दी इस स्कूटी पर कोई नंबर भी नहीं था। जब इस स्कूटी की वीडियोग्राफी की गई है तो ग्राहक द्वारा बहुत लेने की धमकी भी दी गई।
अब यह देखने वाली बात क्या है जब आज जनपद में इस कोरोना महामारी से जंग जीतने के लिए लगातार स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस प्रशासन जनता को सुरक्षित बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है तो वही मीडिया कर्मियों से भी क्षेत्र की जनता लगातार कॉविड महामारी में पीड़ित होने की मदद की गुहार लगाते दिखाई दे सकती है परंतु क्षेत्र की जनता से कोविड-19 के लिए बनी गाइडलाइन का पालन करने के लिए पुलिस या प्रशासन के साथ मीडिया कर्मी द्वारा गुहार लगाई जाती है तो शायद यही जनता उन्हें अभद्रता करते हुए गलत बताने का कार्य कर रही है।
ऐसी स्थिति में किस प्रकार से जनपद सुरक्षित बच पाएगा यह एक विचित्र सवाल आज हमारे मन में उठता दिखाई दे रहा है जो कहीं ना कहीं मीडिया कर्मियों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के मनो को विचलित कर रहा है।
0 Response to "किराने की दुकान लॉक डाउन में छूट मिलते ही व्यापारी ने खेलना किया शुरू"
एक टिप्पणी भेजें