-->
मतगणना के रुझान से मीडिया को अलग रखने से बड़े खेल का अंदेशा

मतगणना के रुझान से मीडिया को अलग रखने से बड़े खेल का अंदेशा

मतगणना के रुझान से मीडिया को अलग रखने से बड़े खेल का अंदेशा
हापुड़ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 29 अप्रैल में संपन्न होने के बाद आज 2 मई को सुबह 9:00 बजे से चारों ब्लॉक के लिए मतगणना का कार्य प्रारंभ बड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ इस दौरान जनपद के जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ एडीजी जॉन द्वारा भी सुरक्षा व्यवस्था को लगातार जांच परख जा रहा है परंतु सुबह 9:00 बजे से चली मतगणना के दोपहर 3:00 बजे तक भी मीडिया को किसी भी रुझान से प्रशासन द्वारा दूर रखा गया है इस संबंध में जब सूचना अधिकारी से भी बात की गई तो उन्होंने भी बताया कि लगातार मीडिया कर्मी अधिकारियों को रुझान उपलब्ध कराने के संबंध में बोल रहे हैं परंतु ऐसा लग रहा है कि मतगणना का पूरा रुझान एक ही बार में घोषित किया जाएगा।
   मतदान के एक ही बार में खुलासा होने से जहां सवालिया निशान किसी बड़े खेल की ओर इशारा करते नजर आ रहे हैं तो वही जनता के समर्थन के बावजूद भी किसी प्रत्याशी के हारने के भी कयास लगाए जा रहे हैं।

0 Response to "मतगणना के रुझान से मीडिया को अलग रखने से बड़े खेल का अंदेशा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article