-->
एक मंत्री,दो सांसद,दो विधायक व चैयरमैन हापुड़ में भाजपा को तीन सीट ही जीता पाये   ।

एक मंत्री,दो सांसद,दो विधायक व चैयरमैन हापुड़ में भाजपा को तीन सीट ही जीता पाये ।

एक मंत्री,दो सांसद,दो विधायक व चैयरमैन हापुड़ में भाजपा को तीन सीट ही जीता पाये   ।


1, जिला कार्यकारणी बदलने की  मांग सोशल मीडिया में वायरल ।

2, जिला पंचायत कि 19 में से 16 सीटों पर बसपा,सपा,निर्दलीयों का कब्जा ।

3, निर्वाचित 19 जिला पंचायत सदस्यों को  सौंपे गये प्रमाण पत्र ।
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता संजीव वशिष्ठ
धौलाना । संजीव वशिष्ठ।जिला पंचायत चुनाव में विजयी हुए 19 सदस्यों को प्रशासन  प्रमाण पत्र सोपे दिए गए  । प्रमाण पत्र पाकर सभी जिला पंचायत सदस्यों के चेहरे  खिल उठे । जिला पंचायत चुनाव में भाजपा को हापुड़ जनपद देहात कि जनता ने पूरी नकारते हुए। जोर का झटका लगा दिया है। जिस जिले में भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री, मंत्री, जिलाध्यक्ष, केन्द्रीय राज्यमंत्री, राज्य सभा सांसद, सांसद, विधायक, चेयरमैन 19 में से मात्र तीन भाजपा प्रत्याशियों को जीत दिला पायें । जबकि 16 सीटों पर विपक्षी पार्टियां बसपा,सपा व् कांग्रेस निर्दलीयों का कब्जा रहा । वो तो पिछली सपा सरकार में भाजपा ने चार सीटों पर विजय प्राप्त कि थी। वही भाजपा की अपनी सरकार में दिग्गज मंत्री ,सांसद,विधायक,व् स्थनीय नेताओ की फ़ौज महज तीन सीट ही जीता पाई । जनता ने नकारा या गुटबाजी से बिगाड़ा भाजपा खेल ये समीक्षा के बाद ही पता चलेगा । जिसकी भाजपा को हापुड़ में बेहद जरूरत है ।   
    हापुड़ जिला पंचायत के वार्ड नंबर 1 से रविन्द्र, वार्ड 2 नसरीन जहां, 3 से सुनीता, 4 से आभा, 5 से रेखा नागर, 6 से तमकीन, 7 से रुचि यादव, 8 से पूजा, 9 से अजुर्न, वार्ड 10 से सतीश प्रधान, वार्ड 11 से शीतल, 12 से सिमरन, वार्ड 13 से भावना, 14 से ममता, 15 से राशिद अली, वार्ड 16 से शिखा तोमर, 17 से फराना, 18 से उमेश देवी व वार्ड नंबर 19 से सुमित विजयी हुए । विजयी सदस्यों को कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। 

क्या भाजपाईयों के आराम या गुटबाजी ने दे दिया पार्टी को झटका..... 
    
जिला पंचायत चुनाव में भाजपा को जोरदार झटका लगा है। केन्द्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री डा विकास अग्रवाल, क्षेत्रीय मंत्री कविता माधरे, जिलाध्यक्ष उमेश राणा, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, राज्य सभा सांसद कांता कर्दम,  विधायक डा.कमल मलिक, विजयपाल आढ़ती, चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत, जनपद में 19 सीटों में से मात्र 3 सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों को जीत दिला सके। क्या भाजपाई कोरोना के डर के चलते घरों में आराम करते रहें  या  गुटबाजी हावी रही । या किसानों की नाराजगी भारी पड़ गई । ऐसे कई सवाल हैं। जिन पर भाजपा को गहन मंथन करना पडेगा। भाजपा के जिलाध्यक्ष उमेश राणा के ग्रह क्षेत्र धौलाना ब्लाक में तो भाजपाई अपना का खाता तक नही खुला पाये।  

भाजपा के वर्तमान एवं पूर्व विधायक भी परिजनों को नही दिला सके जीत.....  

जिला पंचायत वार्ड नंबर से 14 से वर्तमान भाजपा  सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने अपनी भांजी बहू रचना जाटव व भाजपा के पूर्व विधायक जय प्रकाश ने अपनी पुत्र वधू को वार्ड नंबर 13 से प्रतिभा को नहीं जीता सके। इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व विधायक गजराज सिंह अपनी पत्नी लज्जा रानी व पुत्र सतेन्द्र उर्फ बोबी को नहीं जिता सके। 

ग्रामीण क्षेत्र की जनता ने भाजपा को नकारा.....

जिला पंचायत चुनाव में किसान आंदोलन का असर दिखाई दिया। जिस कारण जनपद में 19 सीटों में से मात्र तीन भाजपा के खाते में गयी। जबकि 6 बसपा,4 सपा व 6 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों को जीत मिली है। 

0 Response to "एक मंत्री,दो सांसद,दो विधायक व चैयरमैन हापुड़ में भाजपा को तीन सीट ही जीता पाये ।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article