सर्जिकल पुराने दस्तानों को धोकर नए दस्ताने बनाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
सर्जिकल पुराने दस्तानों को धोकर नए दस्ताने बनाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
भारी मात्रा में नए व पुराने दस्ताने बरामद
हापुड़ न्यूज़ प्रदेश प्रभारी राजेश भास्कर
गाजियाबाद । पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक / अमित पाठक के निर्देशन में अवैध कार्य करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस टीम के द्वारा दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के अस्पतालों के बाहर पड़े पुराने दस्तानों को एकत्र कर उन्हें धोने के बाद पैक कर बाजार में बेचने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से भारी मात्रा में दस्ताने बरामद हुए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेज दिया है अधिक जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ईरज राजा ने बताया कि थाना ट्रॉनिका सिटी प्रभारी निरीक्षक उमेश पवार की पुलिस टीम द्वारा रात करीब 11 बजे ट्रानिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में अवैध रूप से दस्ताने पैक किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसपर पुलिस टीम ने फैक्ट्री पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से भारी मात्रा में दस्ताने बरामद हुए। लेकिन वहां दस्ताने बनाने की मशीन और सामान नहीं था। फैक्ट्री में मौजूद तीनों युवकों से पूछताछ की गई। पूछताछ में उन्होंने दस्तानों को अस्पतालों के बाहर से एकत्र कर उन्हें धोने के बाद पैक करना स्वीकार किया। तीनों गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेज दिया है मां और बहन की हुई मौत प्रभारी निरीक्षक उमेश पवार ने बताया कि एक आरोपित की मां और बहन की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। इसके बावजूद वह अपने साथियों के साथ मिलकर अन्य लोगों के जीवन से खिलवाड करने में लगा है।
कई बडे़ लोग शामिल होने की आशंका : थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। लेकिन मामले में कई बिन्दुओं पर जांच जारी है। तीनों आरोपित अपने दम पर इस कार्य को नहीं कर सकते। संभवत: इसमें कई बड़े लोग शामिल होने की संभावना है। पुलिस ने जांच के बाद कई अन्य लोगों के चेहरे सामने आने की संभावना जताई है।
0 Response to "सर्जिकल पुराने दस्तानों को धोकर नए दस्ताने बनाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें