-->
बिजली पानी को परेशान हुए लोग, बरसात से जगह जगह हुए फाल्ट,एक घंटे के अंदर बिजली आनें की सम्भावना

बिजली पानी को परेशान हुए लोग, बरसात से जगह जगह हुए फाल्ट,एक घंटे के अंदर बिजली आनें की सम्भावना

बिजली पानी को परेशान हुए लोग, बरसात से जगह जगह हुए फाल्ट,एक घंटे के अंदर बिजली आनें की सम्भावना
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता सुनील कुमार
हापुड़ । जनपद में दो दिन से हो रही वर्षा से विद्युत लाईनों में हुए फाल्ट की वजह से बिजली गुल हो गई है, जिस कारण लोगो को बिजली पानी से परेशान होना पड़ रहा है। लोग विधुत विभाग से लगातार बिजली आने के सम्बन्ध में पूछताछ करते नजर आ रहे है।
 हालांकि बिजली विभाग ने दिल्ली रोड़ से जुड़े बिजलीघर की लाईट एक घंटें के अंदर चालू करने की सम्भावना जताई हैं। 
    जानकारी के अनुसार बारिश के कारण हापुड़ के बिजली घरों से जुड़ी लाईनों में जगह जगह फाल्ट आ गए। जिस कारण अधिकांश शहर की लाईट बुद्धवार रात से गुरुवार सुबह तक गायब हैं। बिजली पानी के लिए लोग परेशान हैं। 
   विघुत विभाग के एसडीओ राहुल गुप्ता ने बताया कि दिल्ली रोड़ बिजली घर से जुड़े फीडरों की लाईन में फाल्ट आ गया था, जिसे सारी रात ढूंढा गया है । आज सुबह वह फाल्ट एस एसवी इंटर कालेज के पास मिल गया है। जो एक घंटे के अंदर ठीक हो जायेगा और नगर पालिका बिजली घर के फीडर एक घंटें में चालू हो जायेगा। उल्लेखनीय हैं कि बरसात व आंधी से पेड व तार टूटने की वजह से बिजली गायब हो गई थी।

0 Response to "बिजली पानी को परेशान हुए लोग, बरसात से जगह जगह हुए फाल्ट,एक घंटे के अंदर बिजली आनें की सम्भावना"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article