क्षेत्र के कोरोना पीड़ित मरीजों को मिले उम्दा इलाज-सतीश शर्मा ।
क्षेत्र के कोरोना पीड़ित मरीजों को मिले उम्दा इलाज-सतीश शर्मा ।
1, बगैर इलाज के दम तोड़ रहे है लोग ।
2, मूक बन चूका है प्रशासन ।
3,घरो में बंद हो चुके है सत्ता पक्ष के प्रतिनिधि ।
4, ग्रामीण अंचलों में रोज बढ़ रहा है मरने वालों का
आंकड़ा।
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता संजीव वशिष्ठ
धौलाना। क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर चिन्ता व्यक्त कर मरीजों को मुकम्मिल इलाज न मिलने पर प्रधानमंत्री को प्रेषित पत्र के द्वारा अवगत कराया गया है। कांग्रेस नेता व पूर्व प्रदेश संगठन मन्त्री सतीश शर्मा ने कहा है की धौलाना विधान सभा क्षेत्र की जनता कोविड 19 महामारी की चपेट में है। बीमारी अब गांव गांव फैल रही है। बीमारी से निपटने के लिए आवश्यक दवाऐ अस्पतालों में बेड, आक्सीजन व अन्य चिकित्सा सुविधाओं की भारी कमी है। लोगों को मेडिकल सपोर्ट का भंयकर अभाव है। क्षेत्र की जनता को कोई राहत नही पहुच रही। जिससे लोग बिना इलाज के तड़फ तड़फ कर दम तोड़ रहे है। ऐसे संकट में 2020 में देश में कोविड 19 महामारी की पहली वेव के दौरान उन्होंने अपनी तरफ से कई परिवारों की मदद की वही पीएम केयर में फंड दिया था। क्षेत्र की जनता को महामारी के संकट में बड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण लोग असमय मौत के मुंह में जा रहे है। सतीश शर्मा ने कहा की कोविड 19 की दूसरी लहर से उत्पन्न भयावह स्थिति से निपटने के लिये सरकार को युद्ध स्तर पर कार्य करना होगा । लेकिन सरकार के प्रतिनिधि गुप्त हो चुके है । जनता उन्हें खोज नही पा रही । ऐसी विपत्ति में भी ये जनता के चुने जनप्रतिनिधि गायब है । जनता तिल तिल कर मर रही है । ऐसी सरकार व जनप्रतिनिधियो को जनता तो क्या विधाता भी माफ़ नही करेगा । भाजपा सरकार व उसके नेता लाशो पर राजनीती कर रहे है । जिसका परिणाम उसे जनता ने यूपी जिलापंचायत व बंगाल परिणामो के रूप में दे दिया । अब 22 में जनता भाजपा जैसी लाशो पर सियासत करने वाली सरकार को प्रदेश से बाहर कर देगी ।
0 Response to "क्षेत्र के कोरोना पीड़ित मरीजों को मिले उम्दा इलाज-सतीश शर्मा ।"
एक टिप्पणी भेजें