-->
HAPUR NEWS - अचानक सड़कों पर आए चौकी इंचार्ज के लॉक डाउन पालन में  लगा लंबा जाम बाइक पर 4 एवं 3 सवारिया न दी दिखाई

HAPUR NEWS - अचानक सड़कों पर आए चौकी इंचार्ज के लॉक डाउन पालन में लगा लंबा जाम बाइक पर 4 एवं 3 सवारिया न दी दिखाई

अचानक सड़कों पर आए चौकी इंचार्ज के लॉक डाउन पालन में  लगा लंबा जाम बाइक पर 4 एवं 3 सवारिया न दी दिखाई
हापुर न्यूज़ संवाददाता
हापुड (लोकेश बंसल) आंशिक कर्फ्यू के दौरान सरकार जहां राहत देने के मूड में नजर आ रही है तो वही आज सरकार की घोषणा के अनुसार सुबह 11:00 बजे तक लगने वाला बाजार बंदी का लोक डाउन आज अंतिम चरण में है अंतिम चरण के समय में लॉक डाउन की आदत में फुल फॉर्म में दिखाई देने वाले अतरपुरा चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक नरेश कुमार गौतम यह भूल गए कि अचानक बैरिकेडिंग लगा देने से लंबा जाम भी लग सकता है अचानक करीब 11:30 बजे चौकी इंचार्ज ने आकर लॉकडाउन पालन के लिए मोर्चा संभाला और चौकी के बाहर दोनों तरफ बैरिकेडिंग करते हुए रोड को सील कर दिया इस दौरान सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों को लेकर सड़कों पर लम्बा जाम लग गया पुलिस ने किसी भी चौपाइयां वाहन को आगे जाने से पूरी तरह रोक दिया।
 परंतु करीब 10 मिनट की जद्दोजहद के बाद लंबा जाम देखकर चौकी इंचार्ज ने जाम खोल दिया परंतु इसी दौरान जाम के कारण जहां एक लंबी भीड़ वाहनों की सड़क पर जमा हो गई तो वही सड़कों पर गाड़ियों से उतरे लोगों के कारण सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जिया उड़ती दिखाई दी। इसी दौरान चौकी के पास से दो मोटरसाइकिल जाती दिखाई दी चौकी के बाहर जहां लॉक डाउन का पालन कराने में लगे चौकी इंचार्ज को चौपहिया वाहन दिखाई दे रहे थे, तो वही दो मोटरसाइकिल पर एक पर चार सवारी एवं एक पर 3 सवारियां जाते हुए चौकी इंचार्ज को दिखाई नहीं दिए।
सबसे बड़ी बात तो आज यह दिखाई दी कि जहां चौपहिया वाहनों में जाने वाले लोगों के कहीं ना कहीं थोड़ा बहुत सोशल डिस्टेंस सीटों पर बैठने पर होता है परंतु इन बाइकों पर तो खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ते हुए एक पर एक चिपक कर लोग जा रहे हैं परंतु ऐसे वाहन चालकों पर चौकी इंचार्ज क्यों मेहरबान रहे यह भी एक बड़ा सवाल चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक नवीन गौतम की कार्यवाही को लेकर देखने को मिला।
अब देखने वाली बात यह है ऐसी चौकी इंचार्ज जो कोविड-19 की गाइडलाइन का बड़े ही अजीबो तरीके से पालन कराने का कार्य किया जा रहा है क्या ऐसे चौकी इंचार्ज को जाम ना लगा कर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने की नसीहत पुलिस अधीक्षक द्वारा दी जाएगी यह तो सब आने वाला समय ही बता पायेगा।

0 Response to "HAPUR NEWS - अचानक सड़कों पर आए चौकी इंचार्ज के लॉक डाउन पालन में लगा लंबा जाम बाइक पर 4 एवं 3 सवारिया न दी दिखाई"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article