एम ओ एफ ए एवं मिस साक्षी भूषण द्वारा 5 ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर एवं 5 बी आई पी ए पी मशीन का सहयोग एस पी ने किया सी एम् ओ के सुपुर्दहापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता सुनील कुमार
हापुड़ । पुलिस अधीक्षक को एलुमनी नेटवर्क के द्वारा मेडिकल ऑक्सीजन initiative फॉर ऑल(MOFA) एवं साक्षी भूषण के द्वारा जनपद ने बढ़ती को रोना संकरण महामारी के बीच ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए मदद करने के उद्देश्य से 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं 5 बी आई पीओपी मशीन उपलब्ध कराई गई जिन सभी मेडिकल यंत्रों को पुलिस अधीक्षक द्वारा आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी रेखा शर्मा के सुपुर्द कर दिया गया तथा साथ ही पुलिस अधीक्षक ने मिस साक्षी भूषण एवं मेडिकल ऑक्सीजन फॉर ऑल (MOFA) का आभार व्यक्त करते हुए सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद किया है।
0 Response to "HAPUR NEWS - एम ओ एफ ए एवं मिस साक्षी भूषण द्वारा 5 ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर एवं 5 बी आई पी ए पी मशीन का सहयोग एस पी ने किया सी एम् ओ के सुपुर्द"
एक टिप्पणी भेजें