
Hapur News - शांतिभंग में 5 गिरफ्तार
मारपीट / झगड़ा करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता सुनील कुमार
हाफिजपुर । थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के आदेश पर अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम घुँघराला से मारपीट/झगड़ा करने वाले 05 आरोपी अब्बास पुत्र शाहबुद्दीन,सादाब पुत्र शेर मौहम्मद,शोएब पुत्र भूरे,शाहबुद्दीन पुत्र खुशैंद सभी चारो निवासी ग्राम अठसैनी थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ एवं गफ्फार पुत्र ओसाफ अली निवासी ग्राम घुँघराला थाना हाफिजपुर जनपद हापुड़। को शान्ति भंग होने की पूर्ण सम्भावना को देखते हुए गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों पर सीआरपीसी की धारा 151/107/116 के अन्तर्गत चालान कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है।
0 Response to "Hapur News - शांतिभंग में 5 गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें