
HAPUR NEWS - आंशिक कर्फ्यू का व्यापारियों ने किया उल्लंघन तो पुलिस ने किया 5 पर केस दर्ज
आंशिक कर्फ्यू का व्यापारियों ने किया उल्लंघन तो पुलिस ने किया 5 पर केस दर्ज
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता सुनील कुमार
हापुड़ । कोरोना वायरस संक्रमण से जनपद को सुरक्षित बनाने में जुटे जिला प्रशासन के द्वारा शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी अनुज सिंह द्वारा जनपद में आंशिक कर्फ्यू (लॉक डाउन) घोषित किया गया है। जिसका पालन कराने के लिये जनपद पुलिस पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के आदेश एवं अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्र के निर्देश पर लगातार संघर्ष करते हुऐ चैकिंग अभियान और गस्त के माध्यम से करती नजर आ रही है।
इसी कड़ी में सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि आज नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह ने लॉक डाउन का उल्लंघन कर दुकाने खोलने पर कोतवाली क्षेत्र के 5 व्यापारी 1. रमन पुत्र नरेशचन्द दादाबाड़ी 2.बबलू पुत्र लक्ष्मण, 3. समीर पुत्र सोनू कोठी गेट,4.राजू पुत्र किशन तारा मार्केट,5. चुन्नी पुत्र इकबाल निवासी ग्राम असौड़ा पर महामारी अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही करते हुए मुकदमा पंजिकृत किया है।
0 Response to "HAPUR NEWS - आंशिक कर्फ्यू का व्यापारियों ने किया उल्लंघन तो पुलिस ने किया 5 पर केस दर्ज"
एक टिप्पणी भेजें