60 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब एवं 400 ग्राम यूरिया के साथ एक गिरफ्तार।हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता आरिफ़ खान सैफी
गढ़मुक्तेश्वर । अलीगढ़ में कच्ची शराब से 50 से भी अधिक मौत हो जाने के बाद हापुड़ का जिला प्रशासन पूरी तरह अलग मोड पर दिखाई दे रहा है। पुलिस अधीक्षक धीरज कुमार जादौन के आदेश पर अवैध शराब की विधि चलाए जा रहे अभियान में थाना कोतवाली पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के ग्राम नयावास निवासी भूप सिंह उर्फ भगत जी पुत्र कुंदन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 400 ग्राम यूरिया 2 कैन 40-40 लीटर जिनमे 30 -30 लीटर कच्ची शराब भरी हुई अपमिश्रित कुल 60 लीटर तथा शराब बनाने के उपकरण ( 1 लोहे का ड्रम,1 बड़ी पतीली,1 ढक्कन,2 मग्घा, 1 पाइप,1 प्लास्टिक की छोटी बाल्टी, 1 बाल्टी 5 लीटर बड़ी ) बरामद कर ली।
पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि अभियुक्त शातिर किशन का अपराधी है तथा इस पर पहले से ही गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली ने आबकारी अधिनियम से संबंधित पांच मुकदमे विचाराधीन है फिलहाल आरोपी पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।
0 Response to "Hapur News - 60 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब एवं 400 ग्राम यूरिया के साथ एक गिरफ्तार।"
एक टिप्पणी भेजें