
HAPUR NEWS - ट्रांफार्मर से तेल चोरो करते 90 लीटर विधुत तेल के साथ 3 गिरफ्तार
ट्रांफार्मर से तेल चोरो करते 90 लीटर विधुत तेल के साथ 3 गिरफ्तार
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता आरिफ खान सैफी
गढ़मुक्तेश्वर । थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के आदेश एवं अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्र के निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी पवन कुमार के नेतृत्व में कार्य करते हुए कोतवाली पुलिस ने विधुत ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करते समय 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक टैक्टर ट्राली ,90 लीटर बिजली का तेल (ट्रांसफार्मर से चोरी किया हुआ),03 प्लास्टिक ड्रम एवं 10 मीटर लम्बा प्लास्टिक का पाईप बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मीडिया सेल के मार्फत एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि तीनों गिरफ्तार आरोपी 1.धर्मेन्द्र पटेल पुत्र नागेश्वर राम निवासी मौ० उत्तरी वाला टोला ग्राम अक्खापुर थाना पुपरी जनपद सीतागढी बिहार। 2. चमकेश पुत्र हरपाल निवासी ग्राम चढेरा थाना खानपुर जनपद बुलन्दशहर। 3. मनोज कुमार राजपूत पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी ग्राम रहरवा थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़। पर थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा मु०अ०सं० 296/21 धारा 379/411 भादवि व 136 विधुत अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
0 Response to "HAPUR NEWS - ट्रांफार्मर से तेल चोरो करते 90 लीटर विधुत तेल के साथ 3 गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें