-->
HAPUR NEWS --- अच्छी खबर:कोविड अस्पतालों की नहीं चलेगी मनमानी, डीएम ने नियुक्त किए स्टेटिक मजिस्ट्रेट

HAPUR NEWS --- अच्छी खबर:कोविड अस्पतालों की नहीं चलेगी मनमानी, डीएम ने नियुक्त किए स्टेटिक मजिस्ट्रेट

HAPUR NEWS
-----------------
अच्छी खबर:कोविड अस्पतालों की नहीं चलेगी मनमानी, डीएम ने नियुक्त किए स्टेटिक मजिस्ट्रेट
हापुड़(लोकेश बंसल)। जनपद में कोरोना मरीजों के इलाज में हो रही परेशानियों व शिकायतों के मद्देनजर डीएम अनुज सिंह ने सख्त कदम उठाते हुए जनपद के तीनों कोविड अस्पतालों में स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की.हैं। जिससे मरीजों को राहत मिल सकेगी।
  जानकारी के अनुसार जनपद में
वर्तमान में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति को मेडिकल संस्थानों में भर्ती न करने, समय से डिस्चार्ज न करने, ऑक्सीजन ,आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता न होने सम्बन्धी शिकायतें प्रशासन को मिल  रही हैं।
     शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए जिलाधिकारी अनुज सिंह ने तीन  मेडिकल संस्थानों में दो पालियों में  स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जाती है।

जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार सरस्वती इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अनवरपुर के लिए प्रातः 8:00 बजे से सायं 8:00 बजे तक जिला रोजगार अधिकारी अनिल कुमार गौतम मोबाईल नंबर 7503194586 एवं शाम 8:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी मोबाईल नंबर 9721305858 को तथा जी एस मेडिकल कॉलेज पिलखुआ के लिए प्रातः 8:00 बजे से सायं 8:00 बजे तक के लिए जल निगम में तैनात अधिशासी अभियंता विनय रावत मोबाईल नंबर 9473942603 तथा सायं 8:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक के लिए जिला अभिहित अधिकारी खाद्य विभाग पवन कुमार मोबाईल नंबर 9368414711 को तथा रामा मेडिकल कॉलेज पिलखुवा के लिए सुबह 8:00 बजे से सायं 8:00 बजे तक के लिए धौलाना में तहसीलदार के पद पर तैनात तहसीलदार सुधीर कुमार मोबाईल नंबर 8004439240 तथा सायं 8:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक के लिए सहायक अभियंता जिला पंचायत पवन कुमार मोबाईल नंबर 8006254418 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि तीनों ही हॉस्पिटल में किसी भी प्रकार की परेशानी के लिए सभी नियुक्त नोडल अधिकारियों से उनके नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है जिनके नंबर उनके नाम के साथ अंकित किए गए हैं।

0 Response to "HAPUR NEWS --- अच्छी खबर:कोविड अस्पतालों की नहीं चलेगी मनमानी, डीएम ने नियुक्त किए स्टेटिक मजिस्ट्रेट"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article