
HAPUR NEWS - प्रधानी में मिली शपथ तो निकाला विजय जुलूस जमकर हुई आतिशबाजी पुलिस ने की गिरफ्तारी
प्रधानी की मिली शपथ तो निकाला विजय जुलूस जमकर हुई आतिशबाजी पुलिस ने की गिरफ्तारी।
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता अनुज सिन्धु
बाबूगढ़ । जनपद में जहां चुनाव जीत के साथ लोगों ने जश्न मनाते हुए विजय जुलूस निकाले तो पुलिस ने के गांव के प्रधानों सहित अनेकों लोगों को गिरफ्तार कर जैन का रास्ता दिखाया वही आज जब सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधान पद के विजय प्रत्याशियों को प्रधान होने की प्रशासन द्वारा शपथ दिलाई गई तो थाना क्षेत्र के ग्राम बहरामपुर बाढली के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान खुशी से झूम उठे और उन्होंने विजय जुलूस निकालते हुए जमकर आतिशबाजी शुरू कर दी जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर तत्काल तीन लोगों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी।
थाना प्रभारी ने फोन पर बात करते हुए बताया की सूचना मिलते ही तत्काल महिला प्रधान के 2 पुत्र एक रिश्तेदार को कस्टडी में ले लिया गया है और महामारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर रहे कार्रवाई की जा रही है
0 Response to "HAPUR NEWS - प्रधानी में मिली शपथ तो निकाला विजय जुलूस जमकर हुई आतिशबाजी पुलिस ने की गिरफ्तारी"
एक टिप्पणी भेजें