
HAPUR NEWS - पीठाधीश्वर स्वामी ज्ञानानन्द के द्वारा दिये गए मन्त्र से महामारी मुक्ति के लिये चल रहा है हवन यज्ञ
पीठाधीश्वर स्वामी ज्ञानानन्द के द्वारा दिये गए मन्त्र से महाहमारी मुक्ति के लिये चल रहा है हवन यज्ञ
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता अनुज सिन्धु
बाबूगढ़ । पंचायत क्षेत्र के ग्राम छपकौली में स्थित श्यामेश्वर महादेव मंदिर में लगातार दो महा से कोरोना महामारी से देश को निजात दिलाएं जाने की ईश्वर से प्रार्थना के क्रम में लगातार हवन यज्ञ का आयोजन चल रहा है और यहां बताया जा रहा है कि करीब 48 देशों से आए धार्मिक लोग ईश्वर से कोरोना वैश्विक महामारी से छुटकारा दिलाए जाने की प्रार्थना कर रहे हैं।
हमारे संवाददाता से बात करते हुए यज्ञ करा रहे आचार्य ने बताया कि पीठाधीश्वर शंकराचार्य ज्ञानानंद जी की प्रेरणा से कोरोना वैश्विक महामारी से छुटकारा दिलाए जाने के लिए लगातार दो महा से ग्राम छपकौली स्थित सिद्ध पीठ श्यामेश्वर महादेव मंदिर पर हवन यज्ञ का आयोजन पीठाधीश्वर द्वारा दिए गए मंत्र से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंत्र का अर्थ है कि महा देवी इस कोरोनावायरस महामारी से अपनी निगाहों से छुटकारा प्रदान कराओ। गुरु पीठाधीश्वर शंकराचार्य ज्ञानानंद महाराज जी के पास करीब 48 देशों के लोग आज हवन यज्ञ में अपनी आहुति देते हुए इस महामारी के लिए महादेवी से छुटकारा दिलाए जाने की प्रार्थना कर रहे हैं और यह लगभग 2 माह से चल रहा है और अब यह दिनचर्या में लगातार हो गया है महामारी से छुटकारा मिलने के बावजूद भी यह हवन निरंतर सुबह और शाम चलता रहेगा।
0 Response to "HAPUR NEWS - पीठाधीश्वर स्वामी ज्ञानानन्द के द्वारा दिये गए मन्त्र से महामारी मुक्ति के लिये चल रहा है हवन यज्ञ"
एक टिप्पणी भेजें