-->
HAPUR NEWS - ईदगाह एवं मस्जिद रहे ईद उल फितर पर सुनी गली मोहल्ले में दिखाई दी संक्रमण बढ़ने की चेतावनी

HAPUR NEWS - ईदगाह एवं मस्जिद रहे ईद उल फितर पर सुनी गली मोहल्ले में दिखाई दी संक्रमण बढ़ने की चेतावनी

ईदगाह एवं मस्जिद रहे ईद उल फितर पर सुनी गली मोहल्ले में दिखाई दी रौनक
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता सुनील कुमार
हापुड़ । कोरोना संक्रमण महामारी के बीच जहां गत वर्ष ईद उल फितर का पर्व घरों में रहकर बड़ी सादड़ी के साथ मनाया गया तो वहीं इस बार संक्रमण के भाग 2 के चलते शासन के आदेश पर जनपद के जिलाधिकारी द्वारा जनपद में लगाया गया आंशिक कर्फ्यू के बीच ईद उल फितर का पर्व बड़े ही सादगी के साथ मनाया जा रहा है। 
इस दौरान जहां सभी थाना व कोतवाली की पुलिस क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है। तो वही पुलिस की सक्रियता एवं समाज के प्रबुद्ध लोगों के आवाहन पर लोगों द्वारा ईद उल फितर की नमाज घरों में अदा की गई।
 ईद उल फितर के पर्व के समय ईदगाह व मस्जिदों पर नवाज के लिए भारी संख्या में भीड़ सदैव होती रही है परंतु इस बार पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन की सक्रियता के चलते ईदगाह पर पुलिस बल की तैनाती के अतिरिक्त चारों तरफ सन्नाटा दिखाई दिया।
हमारी टीम ने जब मजीद पूरा की गलियों का रुख किया तो यहां पर एक खाली बड़े प्लॉट में ईद उल फितर का मेला लगा था।
इस मेले के द्वारा जहां के झूलों पर बच्चे ईद उल फितर का आनंद लेते दिखाई दिए तो वह कोरोना संक्रमण महामारी से अनजान हो झूला संचालक कमाई करते हुए दिखाई दिए। हमारी टीम ने जब सिकंदर गेट  क्षेत्र की तरफ रुख किया तो यहां छोटे-छोटे बच्चे घुड़सवारी करते दिखाई दिए।
 और तो पुलिस द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र में लगाई गई बल्लियों को तोड़कर लोग आते जाते दिखाई दिए परंतु पुलिस मूकदर्शक बन रोकने का प्रयास करती नजर आई।
 अब देखने वाली बात यह है कि जहां जनपद के पुुुलिस अधीक्षक नीरज कुुुमार जादौन जनपद को कोरोना संक्रमण महामारी से बचाने के लिए लगातार कार्य करते नजर आ रहे हैं और अपने विभाग को लापरवाही न बरतने की चेतावनी भी दे रहे हैं फिर भी नगर कोतवाली क्षेत्र में ईद उल फितर के पर्व पर मजीदपुरा क्षेत्र में कैसे बच्चे झूलों का आनंद ले रहे हैं। और पुलिस वहां तक नहीं पहुंच पाई है। यह एक बड़ा सवाल कोरोना संक्रमण महामारी के आने वाले खतरे का सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ने के कारण  दिखाई दे रहा है।

0 Response to "HAPUR NEWS - ईदगाह एवं मस्जिद रहे ईद उल फितर पर सुनी गली मोहल्ले में दिखाई दी संक्रमण बढ़ने की चेतावनी"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article