हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता आरिफ़ खान सैफी
गढ़मुक्तेश्वर । थाना कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 पर सी एन जी पंप के समीप शाहजहांपुर से आनंद विहार जा रही डग्गामार बस संख्या यु पी 83 टी 5739 ने ओवरटेक के चक्कर में तेजरफ्तार के चलते आगे चल रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस संख्या यूपी 53 सी टी 9433 मे जोरदार टक्कर मार दी।
जिसमें बताया जा रहा है कि डग्गामार बस सवारियों से खचाखच भरी थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जहां सभी घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती करा दिया तो वही दोनों ही बसों को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी।
0 Response to "HAPUR NEWS - तेज रफ्तात डग्गामार बस ने आगे चल रही रोडवेज में मारी टक्कर कई घायल"
एक टिप्पणी भेजें