HAPUR NEWS - लापता मासूम का जंगल मे मिला शव कही बड़ी जांच की और इशारा तो नही
लापता मासूम का जंगल मे मिला शव कही बड़ी जांच की और इशारा तो नही
हापुड़ न्यूज़ की खास रिपोर्ट
हापुड़ । जनपद के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के ग्राम अकड़ौली से 12 मई को अचानक राजकुमार कोली का 12 वर्षीय पुत्र रोहित गायब हो गया था। जिसकी सूचना परिजनों द्वारा थाना पुलिस को दे दी गई थी और लगातार परिजन अपने बच्चे को ढूंढने के लिए गांव गांव में जगह जगह खोजबीन में जुटे थे आज सुबह-सुबह गांव के किसान अपने खेतों पर लाइनपार जब गए तो कई दिन से गायब गांव के ही मासूम रोहित कोहली का शव ईख के खेत में पडा था। जिसकी सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई इस दौरान सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि मासूम का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई है तथा शव को खेत में फेक दिया गया है। इन्हीं आरोपों के चलते पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर पूरी तरह साक्ष्य जुटाने चालू कर दिए हैं तथा सच्चाई की तह तक जाने के लिए प्रयास भी शुरू कर दिये है।
अब देखने वाली बात यह है जब मासूम बच्चे के गायब होने के बाद मासूम की मां एवं परिजन लगातार बच्चे को ढूंढने के लिए प्रयासरत थे और मासूम की मां के अनुसार बच्चे को हापुड़ नगर के मेरठ रोड एवं ग्राम असौड़ा में देखा गया था तो पुलिस ने बच्चे की खोजबीन का प्रयास क्यों नहीं किया।
अब एक तथ्य और सामने आता नजर आ रहा है कि परसों ही मेरठ रोड से मासूमों के अपहरण करने के प्रयास में एक युवक को लोगों की भारी भीड़ ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था जिसे पुलिस ने गलत बताते हुए मात्र 151 में चालान कर मामले की इतिश्री कर दी गई। कहीं ऐसा तो नहीं की भीड़ द्वारा दबोचा गया युवक कहीं वास्तविकता में अपहरणकर्ता तो नहीं क्योंकि 6 दिन से लापता बच्चे का मेरठ रोड और ग्राम असौड़ा में देखा जाना तथा आरोपी अपहरणकर्ता का आवास विकास मेरठ रोड का निवासी होना अपहरण के आरोप में उसकी गिरफ्तारी के साथ ही हत्या हो जाना और शव का जंगल में मिलना कहीं ना कहीं सवाल खड़े करता नजर आ रहा है।
0 Response to "HAPUR NEWS - लापता मासूम का जंगल मे मिला शव कही बड़ी जांच की और इशारा तो नही"
एक टिप्पणी भेजें