
HAPUR NEWS - भारतीय किसान यूनियन अंबावता के जिला अध्यक्ष ने हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष का किया स्वागत
भारतीय किसान यूनियन अंबावता के जिला अध्यक्ष ने हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष का किया स्वागत
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता कबीर रिजवान अली
मुजफ्फरनगर ।24 मई को हिसार में होने वाली किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के दौरे पर निकले भाकियू हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल नांदल उर्फ बल्लू प्रधान आज मूजफफरनगर के किसानों को निमंत्रण देने पहुंचे। भाकियू प्रदेश अध्यक्ष अनिल नांदल और बल्लू प्रधान तीन कृषि कानूनों के विरोध में पूरे देश का किसान 24 मई को पहुंचेगा हिसार।
आगामी 24 मई को हिसार के क्रांति पार्क में होने वाले किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश अध्यक्ष अनिल नांदल उर्फ बल्लू प्रधान उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के दौरे पर है। इस दौरान वह हिसार में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में एव उन पर झूठे मुकदमे लगाये जाने के खिलाफ हिसार में होने वाली किसान महापंचायत के लिए विभिन्न स्थानों पर सभाएं कर किसान व मजदूरों को आमंत्रित कर रहे हैं।
जनपद के पुरकाजी ब्लाक के छपार कार्यालय पर किसानों की सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार कभी जात पात पर तो कभी हिंदू मुस्लिम के नाम पर देश को बांटने का काम कर रही है, जिसे किसी भी सूरत में संगठन सहन नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि आज छपार में संगठन के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत करते हुए एकता का परिचय दिया। भाकियू नेता ने कहा कि देश में आम आदमी एक साथ मिलकर रहना चाहता है पर यह नेता व सरकार इन्हें आपस में लड़वाने का काम करती हैं, जिसे आम आदमी समझ चुका है।
जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम ने कहा कि केंद्र सरकार जब तक तीनों कृषि कानूनों को रद्द एवं सभी फसलों पर एमएसपी रेट तय नहीं करेगी। उनका आंदोलन यूं ही शांतिपूर्ण तरीके से चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के आंदोलन को लाठी व गोली के दम पर नहीं दबा सकती। साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हिसार में किसानों पर किए गए लाठीचार्ज व उन पर दर्ज मुकदमों को जल्द वापस ले। नहीं तो पूरे देश में सरकार के खिलाफ आन्दोलन तेज किए जाएंगे। इस महामारी के दौर में सरकार खुद ही कानून बनाती है और खुद ही तोड़ती है। सरकार किसानों पर अत्याचार करना बंद करें और इस महामारी के दौर में देश को बचाने की कोशिश करे। वहीं तीन कृषि कानूनों को रद्द करके व सभी फसलों पर एमएसपी कानून तय करें। ताकि देश का किसान खुशी खुशी अपने घर लौट सके।
इस मौके जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम, पूरकाजी ब्लाक अध्यक्ष सालिम त्यागी,ब्लाक महासचिव अमित कुमार, शहजाद,डा जाहिद, डा शहराज त्यागी,शादाब,जान मोहम्मद, रविन्द्र कुमार, महताब सेफी,हुसेन,बिलाल, जसवीर सिंह, कुलदीप सिंह, अमित कुमार, सूनिल कुमार,सिकंदर कुमार आदि मौजूद रहे
0 Response to "HAPUR NEWS - भारतीय किसान यूनियन अंबावता के जिला अध्यक्ष ने हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष का किया स्वागत "
एक टिप्पणी भेजें