
HAPUR NEWS - राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया बने जयंत चौधरी
*जयंत चौधरी को मिली रालोद की कमान
हापुड़ न्यूज़ के लिए एजेंसी की रिपोर्ट
नई दिल्ली । रालोद सुप्रीमो अजीत सिंह के निधन के बाद पार्टी की कमान को लेकर चर्चाएं हो रही थी। जिसके क्रम में आज रालोद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। बैठक में आज जयंत चौधरी की अध्यक्ष पद पर ताजपोशी हो गई। सर्वसम्मति से उन्हें पार्टी का नेता चुन लिया गया। जयंत चौधरी ने अध्यक्ष पद संभालते ही संयुक्त किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कार्यकर्ताओं से बुधवार को इसमें बड़ी संख्या में भाग लेने का आह्वान किया है। इस बैठक में पार्टी सुप्रीमो स्व. अजित सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पहले उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान देश में फैली कोरोना महामारी को लेकर जयंत चौधरी ने चिंता जताई। इससे निपटने के लिए गांवों में घर-घर टीकाकरण अभियान चलाए जाने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि, टीकाकरण के लिए पंजीकरण को सुलभ बनाने की भी आवश्यकता है। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने जयंत चौधरी का नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया।
0 Response to "HAPUR NEWS - राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया बने जयंत चौधरी"
एक टिप्पणी भेजें