दो दोस्तों में मजाक मजाक में चली गोली एक की मौतहापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता
हापुड़ । थाना देहात क्षेत्र के ग्राम बांसवाड़ा में संजय और कासिम दो दोस्त आपस में मजाक कर रहे थे मजाक के दौरान संजय के पास रखी तमंचे से गोली चल गई जो कासिम की जांग में लग गई और घायल अवस्था में सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कासिम को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया।
जहां बताया जा रहा है कि उपचार के दौरान कासिम की मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना पुलिस ने मुख्य अपराध संख्या 197/2021 धारा 304 भादवि बनाम संजय पंजीकृत कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी।
इस दौरान पुलिस ने संजय सैनी पुत्र धर्मवीर निवासी मोहल्ला सेठ वाला ग्राम असौड़ा थाना देहात को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके से आला कत्ल एक तमंचा एवं एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद कर लिया।
0 Response to "HAPUR NEWS - दो दोस्तों में मजाक मजाक में चली गोली एक की मौत"
एक टिप्पणी भेजें