
HAPUR NEWS - सात जन्मों की कसमें खाते हुये फेरे लेने वाले पति ने की पत्नी की हत्या
सात जन्मों की कसमें खाकर फेरे लेने वाला पति बना पत्नी का हत्यारा
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता सुनील कुमार
हापुड़ । जनपद हापुड़ में सात जन्मों तक साथ रहने की कसमे खाने वाले एक पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या कर शव को जंगलों में फेंक दिया। और खुद ही पत्नी की हत्या कुछ लोगों द्वारा की जाने की सूचना 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को दी गई।
जनपद हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगोला में एक 28 वर्षीय महिला का शव झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला जिसकी सूचना महिला के पति द्वारा 112 नंबर पुलिस को कॉल कर गांव के कुछ लोगों द्वारा देखे जाने की दी गई। महिला की हत्या होने की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार बारिश के साथ मौके पर पहुंच गए तथा महिला के शव को उन्होंने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और हत्या के कारणों की जांच में पुलिस जुट गई। इस दौरान फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची जांच में जुट गई।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्र का कहना है की पारिवारिक विवादों के चलते सात जन्मों के साथ रहने की कसम खाने वाले पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से अन्य लोगे द्वारा हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी थी मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा मृतक महिला के पति को हिरासत में ले लिया गया है वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
0 Response to "HAPUR NEWS - सात जन्मों की कसमें खाते हुये फेरे लेने वाले पति ने की पत्नी की हत्या"
एक टिप्पणी भेजें