HAPUR NEWS - चोरी की फुटेज के लिए पुलिस ने खुलवाई दुकान तो सोशल मीडिया पर लॉक डाउन उल्लंघन की वीडियो हुई वायरल
चोरी की फुटेज के लिए पुलिस ने खुलवाई दुकान तो सोशल मीडिया पर बताया लोक डाउन का उल्लंघन
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता
हापुड़ । नगर कोतवाली क्षेत्र के अतरपुरा चौपला स्थित चौकी के पास गोल मार्केट में चंद कदमो की दुरी पर बाटा शौरुम के पास मोबाइल की मार्केट है जहां रात्रि में चोरों ने तीन दुकानों को अपना निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया जिसके बाद पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करते हुए लाइन हाजिर की कार्रवाई भी की गई।
इस दौरान पुलिस द्वारा चोरों की तलाश शुरू करते हुए गोल मार्केट की चोरी से संबंधित मेरठ गेट पुलिस चौकी के सामने स्थित सेठ पदम चंद विकास कुमार जैन की दुकान को पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे चेक करने के उद्देश्य से खुलवाया गया इस दौरान दुकान स्वामी ने भी अपनी माता के निधन के चलते दुकान में गंगाजल के छींटे भी लगा दिए परंतु पुलिस द्वारा अंदर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करने के दौरान दुकान के खुले होने की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई।जिसमें वीडियो बनाने वाले ने व्यापारी को प्रताड़ित करने के उद्देश्य से दुकान के खुला होना लॉक डाउन का उल्लंघन बताया जोकि पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान पूरी तरह निरर्थक और मिथ्या है जैसा कि तस्वीरों में पूरी तरह स्पष्ट है कि पुलिसकर्मी दुकान के अंदर बैठकर सीसीटीवी कैमरे चेक कर रहे हैं।
0 Response to "HAPUR NEWS - चोरी की फुटेज के लिए पुलिस ने खुलवाई दुकान तो सोशल मीडिया पर लॉक डाउन उल्लंघन की वीडियो हुई वायरल"
एक टिप्पणी भेजें