-->
HAPUR NEWS -  विश्वास ट्रस्ट एवं पहल एक प्रयास ने संयुक्त रूप से आयोजित किया कोरोना हैल्थ शिविर

HAPUR NEWS - विश्वास ट्रस्ट एवं पहल एक प्रयास ने संयुक्त रूप से आयोजित किया कोरोना हैल्थ शिविर

विश्वास ट्रस्ट एवं पहल एक प्रयास ने संयुक्त रूप से आयोजित किया कोरोना हैल्थ शिविर
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता पंकज सैनी
हापुड़ । कोरोना संक्रमण महामारी लगातार जहां लोगों के लिए कहर बनकर टूटती दिखाई दे रही है तो वही देहात क्षेत्र के ग्राम टियाला के कुछ युवा इस महामारी के दौरान पहल एक प्रयास के नाम से संस्था के बैनर पर लोगों की सेवा कर रहे हैं आज युवाओं के साथ डॉक्टर कुमार विश्वास द्वारा संचालित विश्वास के सहयोग से गांव में निशुल्क कोरोना जांच केंद्र का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान आयोजक टीम ने बताया कि टीम में डॉक्टर नईम अली,डॉक्टर साहेआलम द्वारा कोरोना महामारी के दौरान दिखाई देने वाले लक्षणों की कोरोना किसके माध्यम से जांच की जा रही है जिसमें ऑक्सीजन की जांच के साथ-साथ थर्मल स्कैनर द्वारा टेंपरेचर की जांच कर निशुल्क दवाइयों का वितरण किया जा रहा है।
 इस अवसर पर शबाहत साहिल खान,नौसाद अली,इफ्तिखार अली, द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ ग्रामीणों को इस महामारी से सुरक्षित बचाने के लिए जहां जागरूक भी किया तो वही विश्वास भी व्यक्त किया के इस जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से हम इस कोरोना जैसी महामारी से अति शीघ्र निजात पाने में कामयाब होंगे।

0 Response to "HAPUR NEWS - विश्वास ट्रस्ट एवं पहल एक प्रयास ने संयुक्त रूप से आयोजित किया कोरोना हैल्थ शिविर"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article