HAPUR NEWS - मिट्टी खनन माफियाओं का विकास कार्यो के नाम पर बड़ा खेल खनन अधिकारी बेपरवाह
मिट्टी खनन माफियाओं का विकास कार्यो के नाम पर बड़ा खेल खनन अधिकारी बेपरवाह
हापुड़ (लोकेश बंसल) । यूं तो मिट्टी खनन माफियाओंं के बड़े-बड़े खेल अब तक उजागर होते रहे है परंतु इस बार एक निरालाा ही खेल जनपद मेंं जिला अधिकारी द्वारा धाराा 144 लगाए जाने तथा लॉकडाउन के चलते खुलेआम जहांं जनपद में निर्माण कार्य लगातार जारी है। तो वही नगरपालिका द्वारा सड़क बनाये जाने के बहाने मिट्टी के खनन माफिया खुलेआम खनन कर मिट्टी का व्यापार कर रहे हैं और अगर ऐसे में कोई उन्हें कैमरे में कैद करता है तो अपनी बड़ी बड़ी पहुंच का हवाला भी दे रहे है जो खनन अधिकारी के मोबाइल बंद होने से स्पष्ट नजर भीी आता है।
मामला थाना देहात क्षेत्र के स्वर्ग आश्रम रोड का है जहां लॉकडाउन के दौरान खुलेआम एक कॉलोनी में सड़क का निर्माण कार्य धारा 144 के लगे होने के बाद चल रहा है तो वही एक सड़क पर मकान का निर्माण कार्य भी चल रहा है इसी सड़क निर्माण का लाभ उठाते हुए खनन माफिया जिसका नाम सूत्रों द्वारा दीपक बताया जा रहा है कई के ट्रैक्टरों के सहारे मिट्टी का खनन कर खुलेआम मिट्टी बेचकर मोटा धन कमाने में लगा है।
सूत्र द्वारा सूचना मिलने के बाद जब हमारी टीम ने इस सारी घटना को कैमरे में कैद करना चाहा तो रेलवे फाटक के पास पहले तो एक ट्रैक्टर से मिट्टी आती दिखाई दी जिसका जब हमारी टीम द्वारा पीछा करते हुए कैमरे में कैद किया गया तो ट्रैक्टर चालक ने मिट्टी को सड़क निर्माण में ले जाए जाने की बात कही परंतु उसके कुछ देर बाद एक साथ करीब 3 ट्रैक्टर में मिट्टी भरकर फाटक की तरफ से ही आती दिखाई दी जिन्हें भी कैमरे में कैद किया गया इसी दौरान देखा गया कि दो ट्रैक्टर तो आगे सड़क निर्माण वाली कॉलोनी में चले गए परंतु एक ट्रैक्टर जो रूपचंद सभासद वाली गली में निर्माण कार्य चल रहा है की तरफ चला गया और एक मकान के भाव में मिट्टी को उतारकर चला गया इस दौरान सूत्रों ने बताया कि यह खनन का खेल काफी समय से चल रहा है और सुबह से ही लगातार हर आधा से 1 घंटे में एक ट्रैक्टर मिट्टी यहां उतर रही है। इस सब जानकारी के लिए जब खनन अधिकारी का सीयूजी मोबाइल नंबर 9452848077 को लगाया गया तो यह भी नंबर बंद मिला और तो और सूत्रों द्वारा इस खनन माफिया का नंबर 9837487170 जो दीपक नामक खनन माफिया का बताया गया को परमिशन की जानकारी के लिए मिलाया गया तो यह नंबर भी नहीं उठा।
सूत्र द्वारा यह भी बताया गया है कि यह ठेकेदार खुलेआम जिलाधिकारी से लेकर लखनऊ तक अपनी सेटिंग होने की बात करते हुए खुलेआम खनन के मामले में अपने को बादशाह बताता है।
अब देखने वाली बात यह है कि क्या यह खनन जिलाधिकारी के इशारे पर चल रहा है या फिर खनन अधिकारी के या फिर किसी अन्य के इशारे पर यह सब तो जिला प्रशासन द्वारा जांच करने के बाद ही कुछ बताया जा सकेगा फिलहाल तो नगर पालिका द्वारा सड़क निर्माण के कार्य के नाम पर खुलेआम मिट्टी का खनन होते दिखाई दे रहा है जो लॉक डाउन की धज्जियां तो उड़ा ही रहा है वही जिलाधिकारी द्वारा जनपद में लगाई गई धारा 144 को भी अंगूठा दिखाता नजर आ रहा है।
0 Response to "HAPUR NEWS - मिट्टी खनन माफियाओं का विकास कार्यो के नाम पर बड़ा खेल खनन अधिकारी बेपरवाह"
एक टिप्पणी भेजें