HAPUR NEWS - सोशल मीडिया पर वायरल खराब एम्बुलेंस स्वास्थ्य विभाग द्वारा ठीक ना कराना निकली फेक
सोशल मीडिया पर स्वास्थ विभाग द्वारा खराब एंबुलेंस को ठीक ना कराने की खबर निकली फेक
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता
हापुड़ (लोकेश बंसल)। सोशल मीडिया पर स्वास्थ विभाग द्वारा गढ़ रोड स्थित सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पिछले हिस्से में आठ एंबुलेंस के ठीक ना कराने की खबर बड़े ही जोर शोर से प्रसारित हो रही है जिसमें बताया गया है कि स्वास्थ्य विभाग का कोई भी अधिकारी इन एंबुलेंस को जनता के हित में ठीक करा कर प्रयोग नहीं कर रहा है तथा इस संबंध में कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं है। इस खबर की हमारी टीम ने पड़ताल की तो खबर का दूध का दूध पानी का पानी हो गया।
गढ़मुक्तेश्वर रोड हापुड़ देहात क्षेत्र के सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पीछे के हिस्से में कुछ एंबुलेंस बिल्कुल खराब पड़ी है इस संबंध में केंद्र प्रभारी डॉक्टर दिनेश खत्री से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जब कोई वाहन किलोमीटर एवं समय की सीमा को पूर्ण कर लेता है तो सरकार द्वारा उसे निष्प्रयोज्य घोषित कर दिया जाता है। यह सभी एंबुलेंस सरकार द्वारा सड़कों पर चलने किलोमीटर सीमा एवं समय सीमा पूर्ण होने के कारण से रोक दी गई है। इन सभी गाड़ियों का सर्कुलर शासन से मिल चुका है वर्तमान में इन गाड़ियों को नीलाम करने की प्रक्रिया चल रही है स्वास्थ्य विभाग चाहता है कि गाड़ियों की नीलामी जिस किसी को भी हो वह यहीं पर इन गाड़ियों का कटान कर समाप्त करने की और कार्य करें ताकि है गाड़ियां आगे रोड पर न चल सके।
खबर पर ध्यान देने के संबंध में उन्होंने कहा कि उनके पास कोई आया ही नहीं अगर कोई आता तो उन्हें इन गाड़ियों के संबंध में बताने पर कोई ऐतराज क्यों होता। कुछ लोग आपसी वैमनस्य को लेकर इस तरह की भ्रामक खबर चला देते हैं जो तथ्यविहीन होती है।
0 Response to "HAPUR NEWS - सोशल मीडिया पर वायरल खराब एम्बुलेंस स्वास्थ्य विभाग द्वारा ठीक ना कराना निकली फेक"
एक टिप्पणी भेजें