-->
HAPUR NEWS - भाजपा का सराहनीय कदम जन सहयोग के लिए एक के बाद एक दूसरे हैल्प डेस्क का किया शुभारम्भ

HAPUR NEWS - भाजपा का सराहनीय कदम जन सहयोग के लिए एक के बाद एक दूसरे हैल्प डेस्क का किया शुभारम्भ

एक के बाद एक भाजपा का दूसरा  कोविड-19 हेल्पडेस्क का हुआ शुभारम्भ
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता दीपक कश्यप
हापुड़ । कॉविड 19 महामारी के दौरान अस्पतालों में पहुंचने वाले लोगों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सहायता उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल, सदर विधायक विजयपाल आढती एवं नगर पालिका परिषद हापुड़ नगर के चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत ने बड़ी जिम्मेदारी के साथ जहां कल गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक हेल्प डेस्क का फीता काटकर शुभारंभ किया था, तो वही आज महिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी गेट पर दूसरे हेल्प डेस्क का फीता काटकर शुभारंभ किया।
   इस अवसर पर बात करते हुए क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल ने बताया कि अस्पतालों में वैक्सिंन टीकाकरण एवं जांच के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं और सही जानकारी ना मिल पाने के कारण काफी परेशानी का सामना भी करते हैं। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए पार्टी द्वारा निर्णय लिया गया है कि वह जनता की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाकर सहयोग करें। इसी क्रम में आज दूसरे हेल्पडेस्क को फीता काटकर प्रारंभ किया गया है। उन्होंने अभी तक प्रारंभ हुए दोनों हेल्प डेस्क पर जिम्मेदार पार्टी कार्यकर्ताओं के संबंध में पूछे जाने पर बताया कि गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बनाए गए हेल्प सेंटर पर अमित त्यागी पार्टी की तरफ से पूरी तरह जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे और कोठी गेट महिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मनोज गोयल की जिम्मेदारी निर्धारित की गई है। हेल्प डेस्को पर पार्टी के कार्यकर्ता की व्यवस्था दोनों ही जिम्मेदार पार्टी के  पदाधिकारियों द्वारा नित्यप्रतिदिन की जायेंगी। अपने क्षेत्र के जिस कार्यकर्ता की भी उनके द्वारा व्यवस्था के अनुसार जिम्मेदारी तय की जाएगी वह कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी के अनुसार जनता का सहयोग करने के लिए हेल्प डेस्क पर सेवा उपलब्ध करायेगा ।
  इस अवसर पर जिला महामंत्री मोहन सिंह,सांसद प्रतिनिधि राजीव अग्रवाल, प्रवीण सिंघल,संजय तौमर,मनोज गोयल,रमेश अरोड़ा,विनोद गुप्ता,महेश तौमर,संजीव वर्मा,इंद्रजीत,मुकेश चौपड़ा,हेमन्त सैनी,नामित सभासद अजय भास्कर,अजय गुप्ता गोपी,आशीष सौमानी, राजू पारीक आदि भाजपाई उपस्थित रहे।

0 Response to "HAPUR NEWS - भाजपा का सराहनीय कदम जन सहयोग के लिए एक के बाद एक दूसरे हैल्प डेस्क का किया शुभारम्भ"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article