
HAPUR NEWS - इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सन्नी जैन ने जिलाधिकारी का किया आभार व्यक्त
इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन के अध्यक्ष बने सन्नी जैन
जिलाधिकारी अनुज सिंह द्वारा व्यापारियों के हित में लिए गए निर्णय का स्वागत एवं धन्यवाद- सन्नी जैन
हापुड़ (लोकेश बंसल)। हापुड़ इलेक्ट्रिकल्स एवं इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारियों की एक ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नगर कोतवाली के सामने स्थित जैन इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रबंधक एवं वरिष्ठ सर्राफा व्यवसाई सेठ पदमचंद जैन के सुपुत्र सन्नी जैन को एसोसिएशन का अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया। साथ ही मुरली इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक अंकुर अग्रवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,दुर्गा एम्पोरियम के संचालक मुकुल अग्रवाल को महासचिव एवं अमित मैकेनिकल के संचालक वरुण अग्रवाल को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष चुना गया।
इस अवसर पर बात करते हुए एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष सन्नी जैन ने कहा कि सर्वप्रथम वह जनपद हापुड़ के जिला अधिकारी अनुज सिंह का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने व्यापारियों की समस्याओं को बड़ी गहनता से समझते हुए कोरोना वैश्विक महामारी से सुरक्षा के लिए लगाये गये लॉकडाउन के दौरान सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक दुकानों को खोलने का समय दिया है। उन्होंने कहा कि हापुड़ के जिलाधिकारी अनुज सिंह कि कार्यकुशलता का ही परिणाम है कि आज जनपद मैं जिस कदर महामारी ने अपना तांडव मचाया था उतनी ही तेजी के साथ जनपद नियंत्रण मैं महामारी से निजात की स्थिति में दिखाई देने लगा। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी एक सरल स्वभाव के एक ऐसे अधिकारी हैं जिन्होंने आज पहली मुलाकात में ही बड़े ही आदर सत्कार के साथ उनकी समस्या को सुना समझा और उन्हीं के साथ साथ अन्य व्यापारियों को भी अपनी दुकान खोल कर अपने नुकसान से सुरक्षित बने रहने का अवसर प्रदान किया। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने सभी व्यापारी भाइयों से सरकार द्वारा बनाई गई जिलाधिकारी द्वारा आदेशित कोविड-19 गाइडलाइन का पूर्ण रुप से पालन करते हुए अपने प्रतिष्ठानों को सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक खोलने का आग्रह करते हैं। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि जो भी इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारियों के हित में संविधानिक होगा वह उनके लिए सदैव संविधान के दायरे में रहते हुए सभी व्यापारियों की समस्याओं को अपनी समस्या मानते हुए सच्ची निष्ठा से कार्य करेंगे।
0 Response to "HAPUR NEWS - इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सन्नी जैन ने जिलाधिकारी का किया आभार व्यक्त"
एक टिप्पणी भेजें