प्रतिबंधित पशु कटान के दौरान पुलिस की छापामार कार्रवाई में तीन आरोपी गिरफ्तारहापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता संजीव वशिष्ट
धौलाना। थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र के एक स्थान पर दबिश डालते हुए प्रतिबंधित पशुओं का कटान करते हुए आजाद पुत्र इस्लाम निवासी जाकिर कॉलोनी कस्बा व थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद, वसीम पुत्र निसार निवासी मुगल गार्डन पिपलेडा,नईम पुत्र हाजी रहीश निवासी जाकिर कॉलोनी थाना मंसूरी जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 दांव,03 छुरी,01 तराजू,06 बाट,1 लकड़ी का गुटका व् रस्सी को बरामद किया है।
थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर धर्मेंद्र ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
0 Response to "Hapur News - प्रतिबंधित पशु कटान में पुलिस की छापामारी के दौरान तीन आरोपी गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें