-->
HAPUR NEWS - भारतीय किसान यूनियन के बुद्ध जन्मोत्सव को काला दिवस मनाने पर दलितस्वाभिमान रक्षा संघर्ष वाहिनी ने जताया विरोध

HAPUR NEWS - भारतीय किसान यूनियन के बुद्ध जन्मोत्सव को काला दिवस मनाने पर दलितस्वाभिमान रक्षा संघर्ष वाहिनी ने जताया विरोध


भारतीय किसान यूनियन के घोषित काला दिवस का पत्र लिखकर दलित स्वाभिमान नक्शा संघर्ष वाहिनी ने जताया विरोध
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता सुनील कुमार
हापुड़ ।  भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत के द्वारा आज बुद्ध जयंती के अवसर पर सरकार द्वारा किसानों के हित में मांगों को न मानने पर काला दिवस घोषित किया गया है जिसका आज दलित स्वाभिमान रक्षा संघर्ष वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता अनिल आजाद के आवास पर समिति की बैठक में कड़े शब्दों में निंदा की गई।
  इस अवसर पर दलित स्वाभिमान रक्षक संघर्ष वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता अनिल आजाद ने कहा कि आज ऐसी शख्सियत का जन्मदिवस है जिसने मनुष्य के जीवन मरण की रूप से छुटकारा दिलाने के उपाय तलाशने के लिए अपना राजपाट त्याग दिया था और आज भी कोरोना महामारी के दुष्प्रभाव को रोकने के लिए बोध चिकित्सक परंपरा पर अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा चर्चा की जा रही है। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि आज कोरोना के प्रसाद से उपजे दुख और आपदा काल में बुध मानव मात्र के लिए आशा की किरण है वही किसान नेता आज के पावन दिन को काला दिवस के रूप में मना कर भगवान बुद्ध और उनके अनुयायियों का अपमान कर रहे हैं जिसकी घोर निंदा करते हैं उन्होंने समाज के लोगों से अपने अपने घरों में भगवान बुद्ध की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर कोरोना काल से मुक्ति के लिए भगवान बुद्ध से उपाय प्रदान करते हुए मुक्ति दिलाने की प्रार्थना करने के लिए निवेदन किया। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि हम भारतीय किसान यूनियन का सम्मान करते हैं आज उनकी जो मांगे सरकार द्वारा नहीं मानी जा रही हैं वह वास्तविकता में जायज मांगों को ना मारना बड़ा ही निंदनीय प्रश्न है वह किसान यूनियन के साथ खड़े हैं परंतु आज के दिन को काला दिवस के रूप में उनके द्वारा घोषित किया जाना उसकी वह निंदा करते हैं।
इस अवसर पर संघ के जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश ठेकेदार,सौरव सिंह,डीपी सिंह,महेंद्र सिंह, प्रेम प्रकाश, रमेश,मंगल जाटव,देवेंद्र गौतम,विजयपाल, रतन सिंह, राजकुमार वर्मा,अभिषेक,राजपाल आदि उपस्थित रहे।

0 Response to "HAPUR NEWS - भारतीय किसान यूनियन के बुद्ध जन्मोत्सव को काला दिवस मनाने पर दलितस्वाभिमान रक्षा संघर्ष वाहिनी ने जताया विरोध"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article